वारदात. बरूराज के विशुनपुर होरिल में 18 अक्तूबर को दहेज के लिए ससुरालवालों ने की थी हत्या
Advertisement
रसोईघर खोद कर गुड़िया का शव निकाला
वारदात. बरूराज के विशुनपुर होरिल में 18 अक्तूबर को दहेज के लिए ससुरालवालों ने की थी हत्या महज 50 हजार रुपये के लिए ससुराल वालों ने गुड़िया की हत्या कर शव को रसोई घर में गाड़ दिया. वहीं मायके वाले को फाेन कर जानकारी दे दी कि उनकी बेटी घर छोड़कर भाग गयी है. मोतीपुर […]
महज 50 हजार रुपये के लिए ससुराल वालों ने गुड़िया की हत्या कर शव को रसोई घर में गाड़ दिया. वहीं मायके वाले को फाेन कर जानकारी दे दी कि उनकी बेटी घर छोड़कर भाग गयी है.
मोतीपुर : बरूराज थाना क्षेत्र के विशुनपुर होरिल में दहेज नहीं लाने पर नवविवाहिता गुड़िया की हत्या कर शव को जमीन के अंदर दबा देने के मामले में नया मोड़ आया है. पुलिस ने बुधवार को उसका शव बरामद किया है. शव को प्लास्टिक के बोरे में रखकर रसोई घर में जमीन के अंदर दबा दिया था. दंडाधिकारी सह मोतीपुर अंचलाधिकारी शिवाजी सिंह की उपस्थिति मे बरूराज थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव ने शव को जमीन खोदकर निकाला. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजने की प्रक्रिया में जुट गई है. गुड़िया के पिता कथैया थाना क्षेत्र के सघनपुरा निवासी उमेश पासवान ने बताया कि उसकी पुत्री की हत्या विगत 18 अक्तूबर को ससुरालवालों ने कर दी थी.
घटना को अंजाम देने के बाद उसके पुत्री के ससुरालवालों ने फोन कर बताया था कि गुड़िया घर छोड़कर कहीं चली गई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही ससुरालवाले दहेज में 50 हजार रुपये और बाइक की मांग कर रहे थे. नहीं देने पर उसकी पिटाई करते थे. उन्होंने मामले को लेकर बरूराज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें हीरालाल पासवान, विकास कुमार पासवान उर्फ चमचम सहित अन्य लोगाें को को आरोपित बनाया गया था. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद बरूराज पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी थी. बरूराज थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि मायके वालों की सूचना पर बुधवार की रात शव को हीरालाल पासवान के घर के अंदर जमीन खोदकर बरामद कर लिया गया है.
50 हजार नकद मांग रहे थे ससुरालवाले
सीओ की उपस्थिति में गड्ढा खोदकर शव को निकाला
मृतका के पिता ने दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी
सरैया सीडीपीआे पर केंद्रों से अवैध वसूली का आराेप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement