धनबाद : सड़क निर्माण करने वाली कंपनी के स्टाफ को घर में बंधक बनाने की सूचना पर सरायढेला पुलिस बुधवार की आधी रात तक परेशान रही. पुलिस को सूचना दी गयी जीकेसी कंपनी के कर्मचारियों को सूर्यदेव नगर स्थित गेस्ट हाउस में देर रात को बंधक बना लिया गया है. सरायढेला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला गलत निकला.
थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने बंधक बनाने की बात को गलत बताया है. जानकारी के अनुसार गोविंदपुर के गिट्टी सप्लायर कयूम का लगभग 25 लाख रुपया जेकेसी कंपनी पर बकाया है. कयूूम को कंपनी की ओर से भुगतान के लिए आज-कल किया जा रहा है. कयूम को कहा गया कि उसके स्टाफ को लेकर गिरिडीह अाये वहीं राशि भुगतान कर देंगे.
कयूम स्टाफ को लेकर गिरिडीह पहुंचे. इधर, कंपनी की ओर से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को एसएमएस कर सूचना दी गयी कि सरायढेला गेस्ट हाउस में कंपनी के कर्मी को कयूम ने बंधक बना लिया है. सरायढेला पुलिस पहुंची तो वहां कर्मचारियों ने कहा कि कोई बंधक नहीं है.