हादसा. सकरी मोहनबढ़ियाम भरारी टोल के समीप एनएच 57 पर घटना
Advertisement
खड़े ट्रक में बस ने मारी ठोकर, दर्जनभर घायल
हादसा. सकरी मोहनबढ़ियाम भरारी टोल के समीप एनएच 57 पर घटना पंडौल/मधुबनी : एनएच 57 पर खड़े बालू से लदे ट्रक में एक बस ने पीछे से ठोकर मार दी , जिसमें अठारह लोग घायल हो गये . सभी घायलों को सकरी स्थित रामशिला हेल्थकेयर में भर्ती कराया गया. इस घटना में किसी के हताहत […]
पंडौल/मधुबनी : एनएच 57 पर खड़े बालू से लदे ट्रक में एक बस ने पीछे से ठोकर मार दी , जिसमें अठारह लोग घायल हो गये . सभी घायलों को सकरी स्थित रामशिला हेल्थकेयर में भर्ती कराया गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात करीब दो बजे पटना से फारविसगंज जा रही डीओ ट्रेवल्स की स्लीपर कोच सकरी मोहन बढ़ियाम के समीप खड़ी एक बालू लदे ट्रक से जा टकरायी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात के दो बज रहे थे, जब अचानक जोरदार आवाज हुई जिसके बाद चीख पुकार मच गया. अंधेरा होने के बावजूद भी स्थानीय लोगों की मदद से खून से लथपथ घायलों को बस से निकला गया तथा सकरी स्थित रामशिला हेल्थकेयर में भेजा गया. स्थानीय लोगों ने बताया की लगभग सभी यात्री लंबी दूरी के सफर के कारण बस में सो चुके थे, अचानक सकरी मोहनबढ़ियाम भरारी टोल के समीप पहले से खड़े बालू लदे ट्रक में जा घुसा.
जिससे बस के आगे के परखचे उड़ गये. बस-ट्रक की टक्कर में डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. जिसमें दो लोग को गंभीर चोट लगी है. सकरी थानाध्यक्ष सत्येंद्र गुप्ता ने बताया की बस की टक्कर के बाद अज्ञात ट्रक भागने में सफल रहा जबकि बस में घायल सभी यात्री का इलाज चल रहा है , बस को जब्त कर लिया गया है जबकि बस चालक व उपचालक भागने में सफल रहे. इधर ग्रामीणों ने बताया की प्रत्येक दिन संध्या छह बजे से दिन के दस बजे तक बालू माफियाओं का ट्रक कतार में लगा दिया जाता है.
ग्रामीण शोनू प्रसाद,चंदन शर्मा कहते हैं कि कई बार हम लोगों का भी इन बालू लदे ट्रकों के अवैध स्टैंड से जान जाते जाते बची है.
पटना से फारबिसगंज जा रही थी बस
घायलों के नाम
घायलों में रामेश्वर गुप्ता-35,दीपक कुमार साह-25,सौरव कुमार-18,रूबी कुमार-26,संजय कुमार-24,रंजीत कुमार-32,विजेंदर कुमार-36,नवीन कुमार-17,पूजा कुमरी-08,मिथिलेश यादव-23,आयुष कुमार-19,सुलेखा देवी-50,प्रशांत कुमार-18,अनिल कुमार-20 सभी सुपौल निवासी है. इसके अलावा अरुण कुमार-40 पटना, सगुवेश्वर झा-65 आरा,प्रदीप कुमार मिश्रा-34 सहरसा निवासी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement