क्लब में सो रहे पुलिस पदाधिकारियों में मची अफरातफरी
Advertisement
सब इंस्पेक्टर घायल हादसा. पुलिस क्लब का छज्जा गिरा
क्लब में सो रहे पुलिस पदाधिकारियों में मची अफरातफरी समस्तीपुर : नगर थाना परिसर स्थित पुलिस क्लब का छज्जा गिरने से बुधवार सुबह सब इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद जख्मी हो गये. उन्हें सहकर्मियों ने सदर अस्पताल में भरती कराया है. इस घटना के बाद पुलिस क्लब के अंदर सो रहे पुलिस पदाधिकारियों के बीच अफरातफरी मच […]
समस्तीपुर : नगर थाना परिसर स्थित पुलिस क्लब का छज्जा गिरने से बुधवार सुबह सब इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद जख्मी हो गये. उन्हें सहकर्मियों ने सदर अस्पताल में भरती कराया है. इस घटना के बाद पुलिस क्लब के अंदर सो रहे पुलिस पदाधिकारियों के बीच अफरातफरी मच गयी. पुलिस कर्मी मकान गिरने के डर से इधर-उधर भागे. घटना के संबंध में बताया गया है कि तड़के नाइट ड्यूटी से लौट कर दारोगा विष्णु प्रसाद क्लब में सो रहे थे कि अचानक उनके शरीर पर छज्जा गिर पड़ा. इससे उनका सिर फट गया.
हल्ला होने पर आसपास सो रहे अन्य पुलिस पदाधिकारी भी उठ कर इधर-उधर भागे. इसमें कई लोगों को हल्की चोटें भी लगीं. बाद में लोगों ने घायल विष्णु प्रसाद को सदर अस्पताल में भरती कराया. घटना के कारण पुलिस पदाधिकारियों के बीच क्षोभ व्याप्त है.
बताया गया है कि पुलिस क्लब का भवन काफी जर्जर हो चुका है. पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारी कई बार इसके लिए वरीय अधिकारियों को पत्राचार कर चुके हैं, लेकिन इसकी मरम्मत नहीं की जा रही है. इससे पुलिस पदाधिकारियों के जान पर खतरा मंडरा रहा है. इससे पूर्व भी भवन का छज्जा गिरने से कई पुलिस कर्मी जख्मी हो चुके हैं, लेकिन भवन की मरम्मत नहीं करायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement