समस्तीपुर : बरौनी रिफायनरी से सहरसा के लिए चले डीजल के 13 टैंकरों के गायब होने के मामले की मॉनीटरिंग आरपीएफ के आइजी कर रहे हैं. मंडल रेलवे प्रशासन इस मामले को सीबीआइ को देने की तैयारी कर रहा है. अबतक की जांच में यह बात सामने आयी है कि समस्तीपुर रेल मंडल के सहरसा के लिए चले टैंकरों में से 13 तेल टैंकर तो गायब हुए ही, सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर के लिए चले टैंकरों में से भी 13 तेल टैंकरों का हिसाब नहीं मिल रहा है.
Advertisement
सीबीआइ कर सकती है जांच कार्रवाई. 13 टैंकर डीजल गायब होने का मामला
समस्तीपुर : बरौनी रिफायनरी से सहरसा के लिए चले डीजल के 13 टैंकरों के गायब होने के मामले की मॉनीटरिंग आरपीएफ के आइजी कर रहे हैं. मंडल रेलवे प्रशासन इस मामले को सीबीआइ को देने की तैयारी कर रहा है. अबतक की जांच में यह बात सामने आयी है कि समस्तीपुर रेल मंडल के सहरसा […]
चर्चा है कि इस घोटाले में आइओसी के अधिकारी से लेकर रेलवे के अधिकारी भी कालाबाजारियों से मिले हैं. जो स्टॉक प्वाइंट पर तेल गिराने के बदले रास्ते में ही किसी पंप वालों से तेल कम दामों पर बेच रहे हैं. सूत्रों पर भरोसा करें तो पूर्व मध्य रेलवे में यह खेल वर्षों से चल रहा है. इस बीच सूचना है कि सहरसा के मामले में आइओसी बरौनी ने घटना की प्राथमिकी बरौनी थाने में करायी है. सूत्रों ने बताया कि बुधवार को आरपीएफ के कमांडेंट समेत सहरसा
सीबीआइ कर सकती
के आरपीएफ इंस्पेक्टर मामले से संबंधित रिपोर्ट के साथ बंद कमरे में मंत्रणा कर रहे हैं. हालांकि, इस बाबत पूछे जाने पर मंडल सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित ने कहा कि मामले की उच्चस्तरीय जांच चल रही है.
चलती ट्रेन को रद्द दिखा कर हुआ था करोड़ों का घोटला : समस्तीपुर रेल मंडल में चलती ट्रेन को रद्द दिखाकर कुछ वर्ष पूर्व करोड़ों का घोटाला हुआ था. इस मामले में मंडल के तत्कालीन सीनियर डीसीएम, एसीएम को भी आरोपित किया गया था. मामले की जांच अभी चल ही रही है. हालांकि, इस मामले में कुछ छोटे तबके के कर्मियों को दंडित कर पुन: नौकरी पर बहाल किया जा चुका है. मामले को एक रिजर्वेशन क्लर्क ने उजागर किया था. ट्रेन रद्द होने से नेट ढावा पर टिकट काटने वाले संचालकों को फायदा हुआ था. ट्रेन रद्द होने उनके खातों में टिकट की राशि वापस हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement