Advertisement
दीपावली पर खादी के नये उत्पादों की लांचिंग
रांची : दीपावली के अवसर पर मंगलवार को खादी के नये उत्पादों की लांचिंग की गयी. रातू रोड स्थित राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ, सीइअो दीपांकर पंडा सहित अन्य ने इन उत्पादों की लांचिंग की. इनमें हर्बल साबुन, शैंपू, हैंडवाश, फेसवाश के गिफ्ट पैक शामिल थे. ये गिफ्ट पैक 169 रुपये […]
रांची : दीपावली के अवसर पर मंगलवार को खादी के नये उत्पादों की लांचिंग की गयी. रातू रोड स्थित राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ, सीइअो दीपांकर पंडा सहित अन्य ने इन उत्पादों की लांचिंग की. इनमें हर्बल साबुन, शैंपू, हैंडवाश, फेसवाश के गिफ्ट पैक शामिल थे.
ये गिफ्ट पैक 169 रुपये से लेकर 800 रुपये तक की कीमत में उपलब्ध है. इसके अलावा प्योर सिल्क की डिजाइनर वेडिंग सूट 20,000 रुपये की कीमत में, सिल्क की बंडी 2300 रुपये से 3500 रुपये में, लेडीज डिजाइनर कुर्ती 1200 रुपये में, शर्ट एक हजार रुपये में तथा डिजायनर कुर्ता 1200 रुपये की कीमत में उपलब्ध है.
बोर्ड अध्यक्ष संजय सेठ ने कहा कि भारतीय संस्कृति में दीपावली के अवसर पर उपहार देने का प्रचलन है. अगर खादी के उत्पादों का उपहार देंगे, तो स्वदेशी को भी बढ़ावा मिलेगा.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खादी फॉर नेशन अौर खादी फॉर फैशन का नारा दिया है. नये उत्पाद खासकर वस्त्र युवाअों की मांग के अनुसार डिजाइन किया गया है. नवंबर के प्रथम सप्ताह में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में खादी के नये शोरूम का उदघाटन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement