17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक 81 को बनाया शिकार

डर. उपराजधानी दुमका के लोग कुत्ते के आतंक से परेशान दुमका : उपराजधानी दुमका के लोग पिछले कुछ महीनों से आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान हैं. ये आवारा कुत्ते दस-बार की टोलियों में एक साथ निकलते हैं और छोटे बच्चों तथा सुबह के वक्त सैर पर निकलने वालों को अपना निशाना बनाते हैं. बेखौफ […]

डर. उपराजधानी दुमका के लोग कुत्ते के आतंक से परेशान

दुमका : उपराजधानी दुमका के लोग पिछले कुछ महीनों से आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान हैं. ये आवारा कुत्ते दस-बार की टोलियों में एक साथ निकलते हैं और छोटे बच्चों तथा सुबह के वक्त सैर पर निकलने वालों को अपना निशाना बनाते हैं. बेखौफ घूमने वाले लोग आज अपने ही आसपास रहने वाले इन आवारा कुत्ते से डर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार पूरे एक माह में कुल 81 लोग आवारा कुत्ते के शिकार हो चुके हैं. सदर अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक केवल इसी अस्पताल में औसतन तीन से चार मरीज पहुंच रहे हैं. हालांकि सदर अस्पताल में एंटी रैबिज की पर्याप्त दवाइयां है. मरीज को 5 सूई का पूरा कोर्स लेना पड़ता है. विगत पांच माह में अब तक करीब 505 नये लोगों को रैबिज के इंजेक्शन लगे हैं. मंगलवार को छह ओर नये लोगों को कुत्तों ने चेहरे, पैर, पीठ को अपना निशाना बनाया है.
इनमें तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं. मंगलवार को दुधानी के मो चांद अंसारी व साजिद अंसारी, श्रीरामपाड़ा के संदीप कुमार पांडे, गोपीकांदर रांगा की सुनीता मुर्मू, जटापाड़ा की गुंजा कुमारी एवं राखाबनी की आशा देवी शामिल हैं.
पांच माह में 505 लोगों को लगे रैबिज के इंजेक्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें