13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ रामजी ने बिना एनओसी के आठ कॉलेजों की दे दी मान्यता

पटना : सीबीआइ की गिरफ्त में फंसे केंद्रीय होम्योपैथ चिकित्सा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ रामजी सिंह के प्रभाव में राज्य में 14 निजी क्षेत्र में होमियोपैथिक कॉलेजों को बिना सरकार की अनापत्ति प्रमाण पत्र के ही मान्यता प्रदान कर दी गयी. इसमें छह होमियोपैथ कॉलेजों को कोर्ट या मानकों पर सही पाये जाने पर राज्य […]

पटना : सीबीआइ की गिरफ्त में फंसे केंद्रीय होम्योपैथ चिकित्सा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ रामजी सिंह के प्रभाव में राज्य में 14 निजी क्षेत्र में होमियोपैथिक कॉलेजों को बिना सरकार की अनापत्ति प्रमाण पत्र के ही मान्यता प्रदान कर दी गयी. इसमें छह होमियोपैथ कॉलेजों को कोर्ट या मानकों पर सही पाये जाने पर राज्य सरकार द्वारा एनओसी दिया गया है. जबकि, आठ बिना एनओसी के ही चल रहे हैं. बिना अनापत्ति के ही संचालित हो रहे होमियोपैथिक कॉलेजों की परीक्षाएं बिहार विश्वविद्यालय,मुजफ्फरपुर व नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ होमियोपैथ कोलकाता द्वारा ली जा रही है. सभी होमियोपैथिक कॉलेज बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विवि, मुजफ्फरपुर से मान्यता प्राप्त हैं. इनकी परीक्षाएं विश्वविद्यालय द्वारा संचालित की जा रही है.
स्वास्थ्य निदेशालय द्वारा परीक्षा से संबंधित सूचना मांगने पर विश्वविद्यालय से कोई जवाब नहीं दिया जाता. जो निजी क्षेत्र के होमियोपैथिक कॉलेज हैं उनकी मान्यता दिलाने में केंद्रीय होमियोपैथिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ रामजी सिंह ने अपने प्रभाव का प्रयोग किया था. आयुष निदेशालय के निदेशक डॉ श्याम सुंदर सिंह ने कहा कि राज्य में बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र के संचालित होमियोपैथिक कॉलेजों के संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आयुष विभाग को जुलाई 2014 में रिपोर्ट भेजी गयी है.
ये हैं एनओसी के बिना मान्यता प्राप्त आठ कॉलेज
राज्य में बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र के संचालित होमियोपैथिक कॉलेजों में पटना होमियोपैथिक कॉलेज पटना, सिन्हा होमियोपैथिक कॉलेज दरभंगा, आरडी केडिया होमियोपैथिक कॉलेज मोतिहारी, महर्षि मेही होमियोपैथिक कॉलेज कटिहार, केंट होमियोपैथिक कॉलेज हाजीपुर, मुजफ्फरपुर होमियोपैथिक कॉलेज मुजफ्फरपुर, मंगला-कमला होमियोपैथिक कॉलेज सीवान और बीएन मंडल होमियोपैथिक कॉलेज सहरसा का नाम शामिल है.
इसके अलावा समय समय पर इस संबंध मेें स्मार कराया जाता रहा है. उन्होंने बताया कि अदालत के आदेश के बाद वर्ष 2000 में गया होमियोपैथी कालेज गया, बिहार होमियोपैथी कालेज,पटना, मगध होमियोपैथिक कालेज, बिहारशरीफ और द टेंपुल आफ हेनिमैन होमियोपैथिक मेडिकल कालेज मुंगेर को राज्य सरकार द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया गया.
इसी तरह राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2002 में न्यूनतम मापदंड के आलोक में किये गये जांच के बाद दो होमियोपैथिक कालेजों जिसमें जीडी मेमोरियल होमियोपैथिक कालेज पूर्वी रामकृष्ण नगर और डा हालिम होमियोपैथिक मेडिकल कालेज,लहेरिया सराय को अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया गया. शेष होमियोपैथिक कालेजों को न्यूनतम मापदंड का पालन नहीं करने के कारण अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें