लोक निवारण शिकायत कार्यशाला का आयोजन
Advertisement
75 हजार शिकायतें आयीं, 10 हजार का निवारण
लोक निवारण शिकायत कार्यशाला का आयोजन कहलगांव : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ट्राइसेम भवन में मंगलवार को एसडीओ अरुणाभचंद्र वर्मा की अध्यक्षता में अनुमंडलीय लोक निवारण शिकायत कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें भूमि, खाद्य आपूर्ति, शिक्षा, बिजली जैसे विवादों के निवारण को लेकर संबंधित अधिकारियों की शून्य रुचि पर चर्चा हुई. एसडीओ व अनुमंडल […]
कहलगांव : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ट्राइसेम भवन में मंगलवार को एसडीओ अरुणाभचंद्र वर्मा की अध्यक्षता में अनुमंडलीय लोक निवारण शिकायत कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें भूमि, खाद्य आपूर्ति, शिक्षा, बिजली जैसे विवादों के निवारण को लेकर संबंधित अधिकारियों की शून्य रुचि पर चर्चा हुई. एसडीओ व अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी चंद्रशेखर झा ने कहा कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर ढुलमुल रवैये पर कार्रवाई होगी.
एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने अनुमंडल के विभिन्न थानों से आये थानाध्यक्षों से कहा कि लोक शिकायत का जवाब निवारण के आलोक में प्रेषित करें.
अनुमंडलीय लोक निवारण पदाधिकारी चंद्रशेखर झा ने बताया कि पिछले पांच माह में अनुमंडल के कहलगांव, पीरपैंती व सन्हौला प्रखंड से लगभग 75 हजार लोक शिकायतें आयी हैं. इनमें सबसे अधिक 16 हजार राजस्व सुधार के मामले हैं. पिछले पांच माह में 10 हजार 147 मामलों का निवारण किया जा चुका है.
अगर संबंधित पदाधिकरी गंभीरता से रुचि लें, तो निवारण की रफ़्तार में तेजी से बढ़ेगी. कार्यशाला में भूमि सुधार उपसमाहर्ता रावि रंजन गुप्ता, कार्यपालक दंडाधिकारी नरेश कुमार झा,अवर निर्वाचन पदाधिकारी अबुल बरकात के अलावा पीरपैंती के बीडीओ सह सीडीपीओ राकेश गुप्ता, कहलगांव के रज्जन लान निगम, कहलगांवके थानाध्यक्ष रंजीत कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement