7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14.29 % वेतन वृद्धि करे रेलवे

रेलवे लोको रनिंग स्टॉफ व गार्ड काउंसिल ने दिया धरना, कहा सातवें वेतन आयोग की विसंगतियां दूर करने की लगायी गुहार चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन व गार्ड काउंसिल ने मंगलवार को धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान रेलवे लोको पायलट व गार्ड काउंसिल ने सातवें वेतन आयोग की वेतन विसंगतियों को […]

रेलवे लोको रनिंग स्टॉफ व गार्ड काउंसिल ने दिया धरना, कहा

सातवें वेतन आयोग की विसंगतियां दूर करने की लगायी गुहार
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन व गार्ड काउंसिल ने मंगलवार को धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान रेलवे लोको पायलट व गार्ड काउंसिल ने सातवें वेतन आयोग की वेतन विसंगतियों को दूर करने और लंबित मांगों पर ध्यान आकृष्ट कराया. सुबह साढ़े 10 से डेढ़ बजे तक सैकड़ों लोको पायलट व गार्ड ने धरना दिया. वहीं मंडल अध्यक्ष कॉमरेड एके सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों लोको पायलटों ने रैली निकाली और मंडल मुख्यालय स्थित डीआरएम कार्यालय के द्वार पर प्रदर्शन किया. यह रैली चक्रधरपुर स्टेशन से रनिंग रूम, रेल अस्पताल, पांचमोड़ होकर डीआरएम कार्यालय पहुंची.
गेट में रैली को रोकने के लिये कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी. इससे रैली कार्यालय गेट से अंदर नहीं जा सकी. सूचना मिलते ही रेल प्रबंधक ने चार रेलकर्मी को मांग पत्र सौंपने की अनुमति दी. मौके पर टाटा के पी कुमार, एनएन सिंह, एन रथ, बी मिश्रा, एससी प्रधान, एस पासवान, रितेश कुमार, एचएन सिंह, कुंदन कुमार, एसके जेना व सीएम महतो समेत चक्रधरपुर, टाटा, राउरकेला, झारसुगड़ा, आदित्यपुर के लोको पायलट व गार्ड मौजूद थे. मालूम रहे कि 25 अक्तूबर को केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर एआइएलआरएसए व गार्ड काउंसिल द्वारा दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर, खड़गपुर, रांची व आद्रा मंडल में धरना प्रदर्शन किया गया.
रेल प्रबंधक के मार्फत रेलमंत्री को भेजा पत्र :रेलवे लोको पायलटों ने चक्रधरपुर के रेलमंडल राजेंद्र प्रसाद के मार्फत केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु को मांग पत्र भेजा गया. सौंपे गये पत्र में 7 वें वेतन वेतन आयोग के वेतन विसंगत्तियों को दूर कर रेलवे रनिंग कर्मचारियों के वेतन में 14.29 प्रतिशत की वृद्धि करने,
सिग्नल पास एट डेंजर (एसपीएडी) के मामले में रिमुवल फॉर सर्विंस की प्रक्रिया बंद करने, हटिया मंडल के टाटी दुर्घटना की जांच रेलवे संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) से कराने, रनिंग स्टॉफ के साथ दुर्व्यवहार व दुराचार बंद करने, टाटानगर में एएलपी द्वारा कोचिंग गाड़ियों में कपलिंग व अनकपलिंग नहीं कराने,
सभी क्रू लॉबी में लोको पायलट की संख्या के आधार पर टीओ उपलब्ध कराने, साईडिंग माइलेज फिक्स कर भुगतान करने की व्यवस्था करने, क्रू लॉबी के कर्मचारियों का बकाया राशि का भुगतान करने आदि मांग शामिल है.
डीआरएम कार्यालय के समीप प्रदर्शन करते लोको पायलट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें