परीक्षा बोर्ड की बैठक में तोमर द्वारा भेजे गये जवाब पर चार घंटे तक हुई माथापच्ची
Advertisement
फर्जी लॉ की डिग्री मामले में तोमर से फिर शोकॉज मांगेगा विवि
परीक्षा बोर्ड की बैठक में तोमर द्वारा भेजे गये जवाब पर चार घंटे तक हुई माथापच्ची 20 से अधिक पन्नों में तोमर ने दिया है विवि काे शोकॉज का जवाब भागलपुर :फर्जी लॉ की डिग्री मामले में विवि प्रशासन द्वारा दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर द्वारा विवि को भेजे गये जवाब से […]
20 से अधिक पन्नों में तोमर ने दिया है विवि काे शोकॉज का जवाब
भागलपुर :फर्जी लॉ की डिग्री मामले में विवि प्रशासन द्वारा दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर द्वारा विवि को भेजे गये जवाब से विवि प्रशासन संतुष्ट नहीं है. कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने कहा कि विवि ने ताेमर से कई बिंदु पर स्पष्टीकरण पूछा था. लेकिन जो जवाब तोमर ने विवि को भेजा है, इसमें कई बिंदु पर तोमर ने जवाब ही नहीं दिया है. फिर से उन बिंदुओं पर तोमर से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. 10 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब मांगा जायेगा.
जल्दबाजी के मूड में नहीं है प्रशासन : विवि सूत्रों के अनुसार पूछे गये स्पष्टीकरण के जवाब में तोमर ने कुछ बिंदुओं पर अपना जवाब भेजा है. कुछ बिंदुओं पर जवाब नहीं दिया है. सारे जवाब कानूनी दायरे में दिये गये हैं. विवि प्रशासन जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने के मूड में नहीं है. मामला अभी कोर्ट में है.
तोमर से फिर…
हालांकि विवि प्रशासन के पास प्रमाण है कि तोमर ने फर्जी तरीके से लॉ की डिग्री हासिल की थी. तोमर की स्नातक की डिग्री भी दिल्ली पुलिस की जांंच के बाद फर्जी पायी गयी थी. तोमर को फर्जी डिग्री मुहैया कराने में वीएनएस लॉ कॉलेज मुंगेर व टीएमबीयू परीक्षा विभाग के कई कर्मचारी की आंतरिक जांच रिपोर्ट में मिलीभगत सामने आयी थी.
तोमर को मदद पहुंचाने वाले परीक्षा विभाग के कर्मचारियों से भी विवि अनुशासनात्मक कमेटी ने शोकॉज किया है. इधर, कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने बताया कि मामले को लेकर विवि प्रशासन कानूनी सलाह लेगा. इसके बाद ही आगे की प्रक्रिया आरंभ करेगी. क्योंकि मामला कोर्ट में भी चल रहा है. नियामानुसार ही कार्रवाई की जायेगी.
प्री-पीएचडी की कॉपी का पुन: मूल्यांकन कराने की मांग
प्री-पीएचडी परीक्षा 2015 के भौतिकी विज्ञान विषय में एक भी छात्र पास नहीं कर पाये थे. इन छात्रों ने संयुक्त आवेदन देकर प्री-पीएचडी की कॉपी का पुन: मूल्यांकन कराने की मांग किया थी. इसे लेकर परीक्षा बोर्ड की बैठक में विचार किया गया. संबंधित लोगों को तलब किया गया है.
पेंडिंग रिजल्ट को लेकर चर्चा की गयी
पेंडिंग रिजल्ट के निष्पादन को लेकर भी बोर्ड की बैठक में चर्चा की गयी. एसएसपीएस कॉलेज शंभूगंज की पार्ट थ्री की छात्रा नीतू कुमारी व एसडीएमवाई कॉलेज की संजनी सिंह के पेंडिंग रिजल्ट के निष्पादन पर विचार किया गया.
वीसी ने कहा, नियमानुसार की जायेगी कार्रवाई
विश्वविद्यालय लेगा कानूनी सलाह : मंगलवार को परीक्षा बोर्ड की दूसरी बैठक में तोमर की डिग्री फर्जी घोषित नहीं की जा सकी. करीब चार घंटे तक चली बैठक में तोमर द्वारा भेजे गये शोकॉज के जवाब को लेकर बोर्ड सदस्यों के बीच माथापच्ची होती रही. तोमर के भेजे जवाब के एक-एक बिंदु पर बोर्ड के सदस्यों ने गहरायी से मंथन किया. तोमर के भेजे जवाब को लेकर विवि प्रशासन कानूनी सलाह लेने में जुट गया है. कानूनी सलाह के बाद विवि प्रशासन तोमर को फिर से कुछ बिंदु पर जवाब भेजने की तैयारी में है. तोमर द्वारा भेजा गया जवाब 20 पन्नाें से अधिक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement