कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र के ह्दयगंज चमरिया कॉलेज के समीप सोमवार की चोरों ने कोढ़ा के पूर्व विधायक के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. सूचना मिलते ही पूर्व विधायक घर पहुंचीं, तो घर के सभी सामान व्यवस्थित थे. सिर्फ एक अलमीरा के लॉक को तोड़ कर उसमें रखे आभूषण चोरी कर लिये गये थे. पूर्व विधायक के बयान पर सहायक थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पूर्व विधायक सुनीता देवी फारबिसगंज गयी थीं.
इसी दौरान चोरों ने उनके घर का ग्रिल तोड़ कर अंदर घुसे व आठ कमरों में चार से कमरों का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने घर में रखे और किसी सामान को हाथ नहीं लगाया. सिर्फ कमरे में रखे एक अलमीरा का लॉक तोड़ा और उसमें रखे छह लाख के आभूषण चुरा लिये. चोरी किये गये समान में लालू यादव द्वारा दिया गया चांदी का प्लेट सहित आभूषण शामिल हैं.