पीरो : सिकरहटा थाने की पुलिस और उत्पाद विभाग के अधिकारियों की टीम ने मंगलवार को फतेहपुर और पनवारी के महादलित टोले में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया़ इस दौरान पुलिस ने 50 लीटर महुआ शराब बरामद की पुलिस ने शराब बेचने और पीने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है़
थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि फतेहपुर और पनवारी में अवेध रूप से शराब का धंधा चलाये जाने की सूचना मिलने के बाद छापेमारी की गयी़ फतेहपुर महादलित टाला और पनवारी से करीब 50 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की गयी. इस दौरान पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में शामिल होने तथा शराब पीने के आरोप में सिकरौल निवासी बबन साह, भुअर शर्मा, फतेहपुर निवासी दीनानाथ मुसहर, कंचन मुसहर, हसन बाजार निवासी चंद्रमा मुसहर, राजाराम मुसहर, पनवारी निवासी चंदन कुमार और रामकृष्ण मुसहर को गिरफ्तार किया गया है़ थानाध्यक्ष के अनुसार गिरफ्तार किये गये सभी लोगों के खिलाफ शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.