समीक्षा. विधायकों के साथ क्षेत्र की समस्या पर हुई चर्चा
Advertisement
छठ से पहले लगाएं एलइडी लाइट
समीक्षा. विधायकों के साथ क्षेत्र की समस्या पर हुई चर्चा डीएम और विधायकों की हुई तकनीकी समिति के साथ बैठक 25 पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य पूरा जिले में 141 योजनाए चल रही है भारत निर्माण योजना के कार्यों की हुई समीक्षा हाजीपुर : जिला पदाधिकारी रचना पाटिल ने समाहरणालय भवन में जिले के विधायकों […]
डीएम और विधायकों की हुई तकनीकी समिति के साथ बैठक
25 पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य पूरा
जिले में 141 योजनाए चल रही है
भारत निर्माण योजना के कार्यों की हुई समीक्षा
हाजीपुर : जिला पदाधिकारी रचना पाटिल ने समाहरणालय भवन में जिले के विधायकों के साथ मंगलवार को बैठक की. बैठक में महनार के विधायक उमेश कुमार कुशवाहा, वैशाली के विधायक राज किशोर सिंह, पातेपुर की विधायक प्रेम चौधरी, लालगंज के विधायक राज कुमार साह और विधान परिषद के सदस्य सुबोध कुमार राय उपस्थित थे. डीएम ने सभी विधायकों के साथ उनके क्षेत्र के समस्या और उनके समाधान पर विचार-विमर्श किया.
बीआरजीएफ योजना की समीक्षा : बैठक में बीआरजीएफ योजना की समीक्षा हुई. महनार कार्यपालक पदाधिकारी से वित्तीय वर्ष 2014-15 के योजना की जानकारी मांगी गई. लालगंज के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत के 16 पीसीसी योजनाओं का काम एक सप्ताह में पूरा कर लिया जायेगा. महुआ नगर पंचायत में एलइडी लाइट लगाने का काम छठ से पहले पूरा करने का निर्देश दिया गया. इस दौरान विधायकों ने कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यशैली की जांच करने का अनुरोध किया.
लालगंज के विधायक ने कार्ययालय पदाधिकारी एनएचएआइ से निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर भी टोल टैक्स संबंधित जानकारी मांगी गई. एनएचएआइ कार्ययालय पदाधिकारी ने बताया कि दिग्घी गुमटी के पास पाइलिंग का काम इस वर्ष के अंत तक और इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण 2017 के अंत तक पूरा कर लिया जायेगा.
कई निर्माण कार्यों की हुई समीक्षा : असिस्टेन्ट इंजीनियरिंग बिल्डिंग ने बताया कि निरीक्षण भवन के छत ढलाई का काम कर लिया गया है. बाकी काम जल्द पूरा कर लिया जायेगा. नलकूप द्वारा बताया गया कि 343 योजनाएं जिले में चलायी गयी, जिसमें 141 योजनाएं चल रही है. पीएचइडी से मुख्यमंत्री चापाकल योजना के तहत 2014 से हो रहे कार्य का विवरण देने के लिए कहा गया. उन्हें यह कार्य अगले 15 दिनों में पूरा करने के लिए कहा गया. महनार के विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र में मिनी जलापूर्ति योजना क्रियान्वयन की सूची की मांग की और दूसरे अनुशंसित योजनाओं की जानकारी मांगी गई. बैठक में बताया गया कि वैशाली जिले में कुल 25 पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं.
जिला पदाधिकारी ने बताया कि विभिन्न विभागों के द्वारा सामुदायिक भवन और अन्य निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच की जा रही है. जांच के बाद संबंधित विभागों को भवन समर्पित कर दिया जायेगा. आरडब्लूडी हाजीपुर के कार्यों की भी समीक्षा की जा रही है. भारत निर्माण योजना के कार्यों की समीक्षा चल रही है.
कार्यपालक पदाधिकारी इसके बारे में विस्तृत योजना अगली बैठक में सुनिश्चित करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement