21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

33 में से 12 ही उपलब्ध

आउटडोर में आधे से भी कम है दवा डेहरी सदर : जहां मौसम के बदलते ही कई तरह की बीमारियों में इजाफा हो रहा है. वहीं, अनुमंडल अस्पताल में कई दवाओं का घोर अभाव है. अस्पताल में दवा की कमी होने से मरीज इलाज के बाद दवा के लिए भटक रहे हैं. अस्पताल के आउटडोर […]

आउटडोर में आधे से भी कम है दवा
डेहरी सदर : जहां मौसम के बदलते ही कई तरह की बीमारियों में इजाफा हो रहा है. वहीं, अनुमंडल अस्पताल में कई दवाओं का घोर अभाव है. अस्पताल में दवा की कमी होने से मरीज इलाज के बाद दवा के लिए भटक रहे हैं. अस्पताल के आउटडोर में 33 दवाओं में से 12 दवाएं है.
दवाएं नहीं होने से सबसे ज्यादा गरीब तबके के मरीजों को परेशानी है. दवा नहीं रहने से मरीजों को इलाज के बाद महंगा दवा प्राइवेट दुकानों से खरीदना पड़ रहा है. सबसे दूर-दराज से आने वाले गरीब तबके के मरीजों को अनुंमडल अस्पताल के अधिकारियों की लापरवाही का खमियाजा भुगतना पड़ रहा है.
जहां अस्पताल के आउट में प्रतिदिन ढाई सौ से तीन सौ मरीज इलाज के लिए आते है. लेकिन, खांसी खुजली एंटीडायरियल, दर्द का दवा कई महीनों से नहीं रहने से आउट डोर में मरीज भी आना कम कर दिये है. इलाज करानेवाले लोगों अस्पताल प्रशासन से पूछ रहे हैं कि आखिर कब दवा आयेगी. दवा को लेकर कई बार मरीजों व अस्पताल कर्मी के बीच तू-तू, मैं-मैं होती है. अस्पताल प्रशासन इस बार दवा आने की बात तो कहीं जाती है. लेकिन यहां दवा का अभाव हमेशा बना रहता है.
बाहर से दवा खरीदना मरीजों की मजबूरी: अनुमंडल स्तरीय अस्पताल में दवा का अभाव के कारण मरीजों को प्राइवेट दुकानों पर अधिक कीमत की दवा खरीदना मजबूरी हो गयी है. खांसी खुजली एंटी डायरियल दर्द आदि की दवा इस अस्पताल में नहीं हैै. सरकार द्वारा उक्त अस्पताल में दिये जाने वाले 33 प्रकार की दवाओं में से मात्र 12 प्रकार के रोगों में काम आने वाला दवा ही मौजूद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें