चतरा : दीपावली पर शहर के लोग स्वदेशी निर्मित समान का उपयोग करेंगे. इसके लिए शहर के कई लोग प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. दीभा मुहल्ला के मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि विदेशी समानों के उपयोग से हमारी देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है. दीपावली हो या अन्य पर्व, हम अपने देश के ही निर्मित वस्तु का उपयोग करेंगे. विदेशी समान सस्ता जरूर है, लेकिन टिकाऊ नहीं होती. उसके अपेक्षा देश में निर्मित समान काफी बेहतर है.
नगवां के अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में विदेशी समान का उपयोग नहीं कराना चाहिए. मेन रोड के विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि पड़ोसी देश अपने देश में समान बेच कर अपना आर्थिक स्थिति मजबूत कर रहा है. इसे हर हाल में समाप्त कराना होगा. विदेशी समान के चकाचंद रौशनी से हमारे पर्यावरण पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है.
भारतीय दीया यहां की पुरानी संस्कृति को याद दिलाती है. साथ ही पर्यावरण को संतुलन बनाने में मदद करती है. चूड़िहार मुहल्ला के मोती राम ने शहरवासियों से स्वदेशी निर्मित समान का उपयोग करने की अपील की है. विदेशी समान को हाथ तक नहीं लगाने की बात कही है.
स्टेडियम में रोजगार मेला आज: चतरा. जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में बुधवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया है. मेला में विभिन्न कंपनियों द्वारा बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा.
श्रम नियोजन व प्रशिक्षण विभाग जिला नियोजनालय चतरा की ओर से रोजगार मेला का आयोजन किया गया है. डीसी संदीप सिंह 11 बजे मेले का उदघाटन करेंगे. जिला नियोजन पदाधिकारी मनोज मंजीत ने बेरोजगारों को मेला में आकर रोजगार से जुड़ने की अपील की है.