हिरोडीह में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, निजी विद्यालयों के विद्यार्थी हुए शामिल
जयनगर : प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में आदर्श शिशु निकेतन हिरोडीह द्वारा गेड़े छात्रावास मैदान में मंगलवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उदघाटन जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी व अन्य अतिथियों ने किया.
मौके पर उन्होंने कहा कि कबड्डी हमारे देश का पारंपरिक खेल है, जो आज एक तरह से उपेक्षित हो गया है. ऐसे में इस प्रतियोगिता का आयोजन कर एसोसिएशन ने सराहनीय कार्य किया है. इस प्रकार के आयोजन से हमें हमारी सभ्यता संस्कृति की याद ताजा होती है. उन्होंने कहा कि प्रतिभा निखारने में वे हरसंभव सहयोग करेंगी. प्रमुख जयप्रकाश राम ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का शारीरिक व बौद्धिक विकास होगा तथा उनकी प्रतिभा निखर कर कर सामने आयेगी. एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ बीएनपी वर्णवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उनकी उपस्थिति पर आभार जताया है.
उन्होंने कहा कि एसोसिएशन आगे भी इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित करेगी, मगर इसके लिए सबका सहयोग जरूरी है. कार्यक्रम को जिप सदस्य प्रतिनिधि केदारनाथ यादव, थानाप्रभारी हरिनंदन सिंह ने भी संबोधित किया. कबड्डी का पहला राउंड आइडियल प्रोग्रेसिव स्कूल पावर हाउस व शारदा विद्या मंदिर योगिया टिल्ला के बीच खेला गया, जिसमें योगिया टिल्ला को 56 अंक मिले, जबकि आइडिअल को 48 अंक से संतोष करना पड़ा.
मैच के रेफरी विकास यादव व अंपायर राम किशुन यादव थे. मौके पर आदर्श शिशु प्लस टू उवि बाघमारा के निदेशक रामदेव प्रसाद यादव, एक्सलेंट स्कूल पावर हाउस के निदेशक हिरामण मिस्त्री, बीएसवी के श्रद्धानंद कश्यप, आदर्श विद्या मंदिर तिलोकरी के निदेशक नीलकंठ वर्णवाल, शारदा विद्या मंदिर के निदेशक बासुदेव यादव, लील चैंप्स तिलैया के निदेशक मनोज सिंह, सरस्वती पब्लिक उवि पावर हाउस के निदेशक अर्जुन चौधरी, माॅडर्न किड्स वे तिलोकरी के निदेशक कैलाश लाल वर्णवाल, जितेंद्र राणा, संतोष वर्णवाल, नीरज वर्णवाल, पवन यादव, इंद्रदेव, समीर सिन्हा, ऋषि आनंद, रामविलास सिंह, विजय सिंह, साहिल, जुबैर मौजूद थे. संचालन अर्जुन चौधरी ने किया.
आठ विद्यालयों की टीम शामिल: प्रतियोगिता में आठ निजी विद्यालयों की टीम शामिल हुई. इसमें आदर्श विद्या मंदिर तिलोकरी, एक्सलेंट स्कूल पावर हाउस, आइडिअल प्रोग्रेसिव पावर हाउस, शारदा विद्या मंदिर योगियाटिल्ला, सरस्वती पब्लिक उवि पावर हाउस, ग्रीन फिल्ड हिरोडीह, सरस्वती विद्या मंदिर हिरोडीह, माॅडर्न किड्स वे तिलोकरी के विद्यार्थियों ने भाग लिया.