Advertisement
पूर्व मुंशी ने रची थी साजिश
बिष्टुपुर लूट व गैस एजेंसी के मालिक से लूट के प्रयास मामले का खुलासा जमशेदपुर : बिष्टुपुर टीआर टाइप में मछली गद्दी के मुंशी शिवजी साह को गोली मारकर 1.50 लाख लूट की योजना मछली मार्केट में काम करने वाले पूर्व मुंशी सुल्तान और लालू सिंह ने बनायी थी. इसके बाद उसने अपराधियों से संपर्क […]
बिष्टुपुर लूट व गैस एजेंसी के मालिक से लूट के प्रयास मामले का खुलासा
जमशेदपुर : बिष्टुपुर टीआर टाइप में मछली गद्दी के मुंशी शिवजी साह को गोली मारकर 1.50 लाख लूट की योजना मछली मार्केट में काम करने वाले पूर्व मुंशी सुल्तान और लालू सिंह ने बनायी थी.
इसके बाद उसने अपराधियों से संपर्क साधा था. प्लान के मुताबिक 16 अक्तूबर को शिवजी साह का पीछा करते हुए एक बाइक पर सवार मोहित सिंह, वसीम और रफीक ने लूट की घटना को अंजाम दिया. रफीक ने शिवजी साह को गोली मारी. इसके अलावा जाकी, सुल्तान, लालू सिंह, मोहन शर्मा और अन्य दो युवक निगरानी में लगे थे. इसी घटना में पुलिस लालू और मोहन को जेल भेज चुकी है. मोहित सिंह ने कोर्ट में सरेंडर किया. सीवान से गिरफ्तार पुरानी बस्ती रोड निवासी वसीम और सुल्तान को रविवार को पुलिस ने मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया. यह जानकारी एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने कहा कि फरार रफीक, जाकी व अन्य की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना में प्रयुक्त एक देसी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, दो गोली (7.65) तथा तीन मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त किया है.
एसएसपी ने बताया कि सुल्तान पहले मुंशी का काम करता था. इस वजह से उसे जानकारी थी कि शिवजी साह के पास करीब 6 से 7 लाख रुपये रहते हैं. इसी आधार पर योजना बनाकर उसने अपराधियों से संपर्क किया और घटना को अंजाम दिया. घटनास्थल पर कुछ मोबाइल फोन के टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस ने पहले लालू और मोहन शर्मा को पकड़ा, जिसके बाद मामले में शामिल सभी अपराधियों तक पुलिस पहुंच गयी. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार सभी का अापराधिक इतिहास रहा है.
संवाददाता सम्मेलन में सिटी एसपी प्रशांत आनंद भी मौजूद थे. टीम में बिष्टुपुर थाना प्रभारी अनुज कुमार, जुगसलाई थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद, गोलमुरी थाना प्रभारी श्रीनिवास तथा आरक्षी मुनीर खान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement