10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाइनीज सामान को जला कर बच्चों ने किया विरोध

चैनपुर : मेड इन चाइना के खिलाफ प्रखंड क्षेत्र में लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. चाइनीज आइटमों के विरोध में सोमवार को स्योर सक्सेज स्कूल सहित कई विद्यालयों के बच्चों द्वारा खरिगावां में चाइना से आने वाले सामान के विरोध में रैली निकाली गयी व खरिगावां चौक पर चाइनीज आइटमों को जलाकर […]

चैनपुर : मेड इन चाइना के खिलाफ प्रखंड क्षेत्र में लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. चाइनीज आइटमों के विरोध में सोमवार को स्योर सक्सेज स्कूल सहित कई विद्यालयों के बच्चों द्वारा खरिगावां में चाइना से आने वाले सामान के विरोध में रैली निकाली गयी व खरिगावां चौक पर चाइनीज आइटमों को जलाकर बच्चों ने अपने गुस्से का इजहार किया.
इनके द्वारा चीन में निर्मित सामान का इस्तेमाल न करने की अपील लोगों से की गयी. निखिल, दीपक, आशा, पूनम आदि बच्चों द्वारा लोगों को चाइनीज आइटमों का प्रयोग न करने का संकल्प दिलाया गया. इस दौरान यहां मौजूद सुमन पांडेय, विमलकांत मिश्र, राजीव पांडेय, भोला यादव आदि ने कहा कि अगर चीन में निर्मित सामान प्रतिबंधित कर दिये जाये तो वहां का आर्थिक ढांचा चरमरा जायेगा. रैली के दौरान बच्चे मानव कल्याण संघ की यही पुकार, आपको यदि है देश से प्यार, तो चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करो, यहां चाइना सामानों का बंद बाजार करो, चाइना हाय-हाय नारों के साथ लोगों को चाइना सामानों का बहिष्कार करने का संदेश दे रहे थे.
गौरतलब है कि दीवाली की निकटता के साथ ही बाजार में चाइना निर्मित सामान की धमक दिखने लगी है. हालांकि चाइना उत्पाद के प्रति लोगों का रुझान अन्य वर्षों की तुलना इस वर्ष काफी कम देखा जा रहा है. इलेक्ट्रॉनिक दीयों की जगह मिट्टी के दिए जलाना लोगों को ज्यादा पसंद है. लोगों की मानें तो वह अपने परंपरा के अनुरूप ही इस बार दिवाली मनायेंगे. व्यावसायिक संघ भी शामिल ने भी चीन निर्मित सामान को नहीं बेचने का निर्णय लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें