10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चापदानी में फिर फैला डेंगू, दर्जनों बीमार

पिछले महीने छह की हुई थी मौत डेंगू को लेकर लोगों में दहशत पालिका अधिकारियों की हुई बैठक हुगली : चापदानी में एक बार फिर डेंगू का प्रकोप फैल चुका है. दर्जनों लोग पीड़ित हो चुके हैं. दो बच्चों सहित चार लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पीड़ितों को गौरहाटी व माणिकतल्ला ईएसआइ अस्पताल […]

पिछले महीने छह की हुई थी मौत
डेंगू को लेकर लोगों में दहशत
पालिका अधिकारियों की हुई बैठक
हुगली : चापदानी में एक बार फिर डेंगू का प्रकोप फैल चुका है. दर्जनों लोग पीड़ित हो चुके हैं. दो बच्चों सहित चार लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पीड़ितों को गौरहाटी व माणिकतल्ला ईएसआइ अस्पताल में भरती कराया गया है. यह जानकारी चापदानी नगरपालिका के चेयरमैन सुरेश मिश्रा ने दी है. हालांकि उन्होंने दावा किया है डेंगू जिस इलाके में फैला है, वह नॉर्थ जूट मिल का क्षेत्र है.
जूट मिल इलाके में साफ़-सफाई का दायित्व मिल का है. मिल प्रबंधन से उन्होंने बातचीत की है कि वह अपने इलाके में साफ-सफाई करवाये. डेंगू उनके इलाके में फ़ैल रहा है, लेकिन पूरा चापदानी की बदनामी होगी, ऐसा नहीं होने दिया जायेगा. डेंगू की रोकथाम को लेकर सोमवार को पालिका के सभागार में एक विशेष बैठक की गयी. बैठक में वाइस चेयरमैन विनय कुमार, चेयरमैन इन काउंसिल विक्रम गुप्ता, जितेंद्र सिंह सहित तमाम पार्षद मौजूद थे. बैठक में इलाके की सफाई पर विशेष बल दिया गया है.
मच्छरों के उन्मूलन के लिए जरूरी कीटनाशक और बिल्चिंग पावडर का छिड़काव का काम नगरपालिका ने शुरू किया है. समाजसेवी अनिल मिश्रा को खास तौर पर यह दायित्व दिया गया था कि जो लोग डेंगू से पीड़ित होकर अस्पताल में भरती हैं, उनके पास जाकर हाल जानें. सोमवार को जिन लोगों की सूची सौंपी है, उनमें नौ नंबर वार्ड के पूर्व पार्षद दिलीप पासवान शामिल हैं.
वह नॉर्थ ब्रूक जूट मिल लाइन के रहनेवाले हैं. वह डेंगू से पीड़ित होकर गौरहाटी ईएसआइ अस्पताल में भरती हैं. इनके अलवा चापदानी के आठ नंबर वार्ड के केबीएम रोड के लालचंद प्रसाद, रवि शर्मा, शशि भूषण तिवारी, हारून मल्लिक, पांच नंबर वार्ड के बघवा तालाब के हरेंद्र मिश्रा और अंगस के पूजा सिंह को गौरहाटी ईएसआइ अस्पताल में भरती कराया गया है, जबकि जगदीश यादव का इलाज माणिकतल्ला ईएसआइ अस्पताल में चल रहा है.
रोकथाम के लिए अभियान शुरू
सरकारी आंकड़ों के अनुसार हुगली में डेंगू से केवल एक मौत बतायी जा रही है, लेकिन पांच मौत डेंगू के कारण हो चुकी है. वहीं सैकड़ों लोग पीड़ित हैं. सरकार के साथ गैर सरकारी संस्थाओं के भारी प्रयास के चलते डेंगू पर काबू पाया गया, लेकिन अब फिर से कुछ इलाकों में डेंगू का प्रकोप शुरू हो चुका है. हुगली के चापदानी में डेंगू को लेकर लोग काफी परेशान हैं. दर्जनों पीड़ितों का सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में उपचार चल रहा है. चापदानी में नगरपालिका की ओर से डेंगू की रोकथाम के लिए कीटनाशक का छिड़काव शुरू कर दिया गया है.
गंदगी व जलजमाव से फैला डेंगू
पीड़ितों के परिजनों का कहना है कि चापदानी की नॉर्थ जूट मिल क्षेत्र में भरी गंदगी है. कई जगह जलजमाव हो रहा है. मच्छरों की भरमार है. आरोप है कि कई बार शिकायत के बाद भी जूट मिल प्रशासन की ओर से सफाई नही करायी गयी. सोमवार को नगरपालिका के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में स्थानीय लेागों ने इस बात को उठाते हुए मांग की है कि शीघ्र ही नॉर्थ जूट मिल क्षेत्र में सफाई करायी जाये.
बागुईहाटी में भी डेंगू का प्रकोप
उत्तर 24 परगना के बागुईहाटी में भी डेंगू का प्रकोप फैल चुका है. कई लोग सरकारी और गैर सरकारी अस्पतलाें में भरती कराये गये हैं. वहीं लोगों का कहना है कि सरकारी अस्पतालों में बेड खाली नहीं मिलने के कारण काफी परेशानी आ रही है.
बागुईहाटी निवासी सुमित कुमार शर्मा को डेंगू से पीड़ित होने पर सरकारी अस्पताल में भरती कराया गया, यहां पर बेड खाली नहीं मिलने के कारण प्राइवेट अस्पताल में भरती कराया गया है. परिजनों का कहना है कि सरकारी सुविधाओं का लोगों को लाभ नही मिल पा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें