9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानंदा को बचाने के लिए उमा से मिलेंगे मेयर

महानंदा एक्शन प्लान पर होगी बात नवंबर महीने में जायेंगे दिल्ली तीन दिवसीय सेमिनार में भी होंगे शामिल सिलीगुड़ी. महानंदा को बचाने और उसके संरक्षण को लेकर सिलीगुड़ी के विधायक सह मेयर अशोक भट्टाचार्य दिल्ली में केंद्रीय जल संशाधन मंत्री उमा भारती से नवंबर के पहले हफ्ते में मुलाकात करेंगे. यह जानकारी सोमवार को श्री […]

महानंदा एक्शन प्लान पर होगी बात
नवंबर महीने में जायेंगे दिल्ली
तीन दिवसीय सेमिनार में भी होंगे शामिल
सिलीगुड़ी. महानंदा को बचाने और उसके संरक्षण को लेकर सिलीगुड़ी के विधायक सह मेयर अशोक भट्टाचार्य दिल्ली में केंद्रीय जल संशाधन मंत्री उमा भारती से नवंबर के पहले हफ्ते में मुलाकात करेंगे.
यह जानकारी सोमवार को श्री भट्टाचार्य ने महानंदा के लाल मोहन मौलिक निरंजन घाट पर मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि दिल्ली के विज्ञान भवन में तीन दिवसीय सेमिनार में वह शिरकत करेंगे. यह सेमिनार तीन नवंबर को शुरू होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शुभारंभ करेंगे. सेमिनार पांच नवंबर तक चलेगा. श्री भट्टाचार्य ने बताया इस सेमिनार में नदी संरक्षण व विभिन्न मुद्दों पर तकनीकी विकास को लेकर विचार-मंथन होगा. सेमिनार में देश के विभिन्न प्रांतों के मेयर शिरकत करेंगे. उन्होंने बताया कि इसी दौरान वह केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती से समय लेकर मुलाकात करेंगे.
उन्होंने महानंदा एक्शन प्लान को लेकर ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली वाम सरकार में ही जब वह नगर विकास मंत्री थे तभी केंद्र से महानंदा एक्शन प्लान योजना शुरू करा चुके थे. इस योजना के तहत दो चरणों का काम भी पूरा हुआ. लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद वर्तमान ममता सरकार ने इस पर कोई गंभीरता नहीं दिखायी.इसी वजह से तीसरे चरण का काम अब-तक रूका पड़ा है और तीसरे चरण का फंड भी केंद्र ने वापस ले लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें