Advertisement
सड़क हादसे में चार की मौत, दो घायल
नाराज लोगों ने किया पथावरोध हुगली. हुगली के गोघाट थाना क्षेत्र में रविवार देर रात सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी. इस हादसे के बाद इलाके में शोक छाया है. सोमवार को मृतकों के घरों पर रिश्तेदारों व स्थानीय लोगों की भीड़ रही. दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, […]
नाराज लोगों ने किया पथावरोध
हुगली. हुगली के गोघाट थाना क्षेत्र में रविवार देर रात सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी. इस हादसे के बाद इलाके में शोक छाया है. सोमवार को मृतकों के घरों पर रिश्तेदारों व स्थानीय लोगों की भीड़ रही. दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनकी चिकित्सा चल रही है. दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
रविवार रात यह दुर्घटना हुगली की गोघाट थाना अंतर्गत पाटुलसारा गांवमें हुई. वहां रात में यंत्र चालित रिक्शा पर कुछ लोग बैठ कर अपने घर लौट रहे थे. सामने से काफी तेज गति से आ रही एक बस ने रिक्शा को रौंद दिया. इससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये. दुर्घटना के बाद रात में ही स्थानीय लोगों ने अवरोध किया.
सोमवार तड़के आरामबाग की एसडीपीओ अपराजिता राई के नेतृत्व में पुलिस पहुंची और अवरोध कर रहे लोगों को जैसे-तैसे शांत कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरामबाग महकमा अस्पताल भेज दिया. चारों मृतकों के नाम हेमंत पंडित, समर मालिक, शिबू मालिक और पवित्र सातरा बताये गये हैं. घायलों को आरामबाग अस्पताल में भरती कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement