बरबीघा़ : भारत गांवों का देश है और इसकी आत्मा गांवों में ही बसती है. इसलिए किसानों का विकास ही समाज और राष्ट्र का सच्चा विकास है. केवल स्मार्ट सिटी की घोषणा से सर्वांगीण विकास संभव नहीं है. उक्त बातें स्थानीय कांग्रेसी विधायक सुदर्शन कुमार ने सोमवार को किसान केंद्र में आयोजित एक दिवसीय रबी फसल की कर्मशाला प्रशिक्षण सह उपादान वितरण शिविर में कही. इसके पूर्व अरियरी कृषि अनुसंधान केंद्र से आये कृषि वैज्ञानिकों,
कृषि पदाधिकारी उमाकांत के द्वारा कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया. शिविर में उपस्थित विभिन्न पंचायतों से आये तकरीबन 125-150 किसानों के समक्ष आमंत्रित वैज्ञानिकों के द्वारा रबी फसल की बुआई, रक्षण, कीटनाशक एवं उर्वरक का प्रयोग आदि विषयों पेर गहनता से व्याख्यान दिया गया. व्याख्यान के दौरान अच्छी फसल प्राप्ति के लिए जिज्ञासु किसानों के प्रश्नों का उत्तर देकर भी प्रशिक्षण शिविर के वास्तविक उद्देश्य को पूरा किया गया.
मौके पर मौजूद किसानों में रोहित कुमार, बड़े सिंह, बबलू सिंह, शिव जी, सोनू कुमार, छोटू सिंह, श्रवण सिंह उर्फ नोखे सिंह, पिंकू सिंह, मनोज सिंह आदि प्रशिक्षण शिविर के आयोजन पर संतोष जताया.पर उपदान का वितरण नहीं किये जाने पर लोगों में असंतोष भी दिखा. विभागीय पदाधिकारियों ने बताया कि उपादान सामग्री की अनुपलब्धता के कारण वितरण नहीं किया जा सका. एक दो दिन के भीतर सामग्री उपलब्ध होते ही वितरण कर दिया जायेगा.