14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेशनल स्पोर्ट्स कलस्टर मीट शुरू

योगदान. बच्चों में सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथा खेल जरूरी : डॉ शर्मा 25 डीएवी विद्यालयों के बच्चों ने बैंड के साथ मार्च पास्ट किया खेल भावना के साथ खेलने की शपथ दिलायी बीहट : आज के बदलते परिवेश में बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए शिक्षा के साथ उन्हें खेल की विभिन्न […]

योगदान. बच्चों में सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथा खेल जरूरी : डॉ शर्मा

25 डीएवी विद्यालयों के बच्चों ने बैंड के साथ मार्च पास्ट किया
खेल भावना के साथ खेलने की शपथ दिलायी
बीहट : आज के बदलते परिवेश में बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए शिक्षा के साथ उन्हें खेल की विभिन्न विधाओं से भी जोड़ने की जरूरत है. उक्त बातें डीएवी सीएमसी, नयी दिल्ली के कोषाध्यक्ष डॉ एमसी शर्मा ने एचएफसी डीएवी परिसर में आयोजित तीन दिवसीय डीएवी नेशनल स्पोटर्स कलस्टर मीट-2016 (बेगूसराय व मुजफ्फरपुर जोन) का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि महर्षि दयानंद के एक शिक्षा, एक भाषा,एक विचार तथा स्त्री शिक्षा की परिकल्पना को डीएवी विद्यालय परिवार साकार कर देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है.
उन्होंने कहा शिक्षा का अलख जगाता डीएवी विद्यालय पूरे देश में विश्वास का प्रतीक है. उन्होंने बच्चों से कहा जीवन में सब्र करना सीखो, कभी हार नहीं मिलेगी. इस अवसर पर डीएवी, सीएमसी, नयी दिल्ली के सचिव आरके लीखा, केंद्रीय विद्यालय संगठन, नयी दिल्ली के संयुक्त आयुक्त सचिकांत, मुजफ्फरपुर जोन के सहायक क्षेत्रीय निदेशक एसके झा, बरौनी डेयरी प्रबंध निदेशक एसआर मिश्रा, एचएफसी के जीएम के यूपी सिंह, प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ एके राय, खगौल डीएवी के प्राचार्य एआरडी इंद्रजीत राय, भारद्वाज गुरुकुल के निदेशक शिव प्रसाद भारद्वाज, सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल के निदेशक अभिषेक, सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ एस प्रसाद, डॉ आइ राय, डीएस ओझा, एके जना सहित अन्य कई गण्यमान्य उपस्थित थे.
अतिथियों का स्वागत करते हुए मेजबान एचएफसी डीएवी विद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार ने कहा बच्चों के खेल प्रतिभा को निखारना प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य है. खेल प्रतियोगिता को उत्सव के रूप में मनाने की अपील करते हुए कहा एचएफसी विद्यालय के बच्चे अपनी प्रतिभा से खेल, सांस्कृतिक, शैक्षणिक सहित जीवन की हर विधाओं में उत्कृष्ट उपलब्धियों से हमें गौरवान्वित किया है. उन्होंने कठिनाइयों के बीच विद्यालय के विकास में क्षेत्र के लोगों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.
इसके पूर्व अतिथियों ने हवन-पूजन किया तथा ईश्वर से खेल प्रतियोगिता शांतिपूर्वक समाप्त होने की कामना की. अतिथियों का स्वागत विद्दालय परिवार द्वारा पुष्पगुच्छ, माला, चादर तथा प्रतीक चिह्न देकर किया गया. विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. इसके उपरांत प्रतियोगिता में उपस्थित 25 डीएवी विद्यालय के बच्चों ने बैंड के साथ मार्च पास्ट करते हुए अतिथियों को सलामी दी.
खेल भावना के साथ खेलने की शपथ एचएफसी विद्यालय की छात्रा अमृता ने खिलाड़ियों को दिलायी तथा पूजा,
निखिल तथा अमृता ने मशाल के साथ दौड़ लगायी तथा मैदान में बने अग्नि टॉवर को प्रज्वलित किया. इस अवसर पर मेजबान एचएफसी तथा बीआर डीएवी के बच्चों ने चित्त कबड्डी आवे द, तबला बजाबे द ,चक दे, चक दे इंडिया तथा अथ सत्यम शिवम सुंदरम के बोल पर भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शको को अचंभित कर दिया. कार्यक्रम का संचालन पूर्णिया डीएवी के प्राचार्य नीरज कुमार तथा बेगूसराय सहायक क्षेत्रीय निदेशक अंजलि ने अतिथियों के प्रति धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें