13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनकल्याण मोर्चा के नेतृत्व में लगे सरकार विरोधी नारे

विरोध में डेरा चौक पर बंद रहीं दुकानें मधुबन : स्वर्ण व्यवसायी दीपक अपहरण कांड के विरोध में डेरा चौक बाजार सोमवार को जन कल्याण संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष आहृवान पर पूर्णत:बंद रहा. मोर्चा के अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में स्थानीय सभी व्यवसायी ने स्वर्ण व्यवसायी के सकुशल बरामदगी व अपराधियों की गिरफ्तारी को […]

विरोध में डेरा चौक पर बंद रहीं दुकानें

मधुबन : स्वर्ण व्यवसायी दीपक अपहरण कांड के विरोध में डेरा चौक बाजार सोमवार को जन कल्याण संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष आहृवान पर पूर्णत:बंद रहा. मोर्चा के अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में स्थानीय सभी व्यवसायी ने स्वर्ण व्यवसायी के सकुशल बरामदगी व अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर जबरदश्त प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारी बिहार में बढ़ते अपराध के विरोध में दुकान बंद रखने के बाद देर शाम राज्य सरकार का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया.बंदी में सभी तरह की दुकान स्वत:स्फूर्त बंद रही.जिससे आम लोगों के जनजीवन पर प्रभाव पड़ा.श्री शाह ने कहा कि अगर इसी तरह अपराधियों के तांडव जारी रहे तो व्यवसायी वर्ग कैसे व्यापार कर पायेंगे. बिहार के मुखिया नीतीश कुमार पर अपराध रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया.कहा कि वे शराब बंदी की ढोल पीट रहे है.तो बिहार अपराधी अपना तांडव कर रहे हैं.
व्यवसायी की अविलंब रिहाई नहीं हुई तो बहुत बड़ा आंदोलन किया जायेगा. व्यवसासियों के सुरक्षा के प्रति सरकार को गंभीरता पूर्वक कदम उठाने की भी मांग की. मौके पर श्याम कुशवाहा, शत्रुघ्न कुशवाहा, विजय रंजन, उदय प्रसाद, पंकज कुमार गुप्ता, विरेन्द्र कुमार, मो.हजरत, संतोष सर्राफ, अनिल कुमार, संजय कुमार, मो.हजरत, राजू कुमार, कमलकिशोर प्रसाद, राजदेव प्रसाद आदि शामिल थे.
मिला सुराग, परिजन बेचैन
नकाबपोश अपराधियों ने चाकू मार लूटी बाइक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें