बोकारो : इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स, पीपुल्स फॉर जस्टिस, बोकारो एडवोकेट क्लब ने संयुक्त रूप से बोकारो के पूर्व जिला जज व झारखंड उच्च न्यायालय के जस्टिस आर एन वर्मा के आकस्मिक निधन पर शोक जताया है. सोमवार को सिविल कोर्ट परिसर में श्रद्धांजलि सभा कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया.
लॉयर्स के राष्ट्रीय कार्यकारीणी सदस्य अधिवक्ता रणजीत गिरि ने बताया : जस्टिस आरएन वर्मा का शनिवार को दिल्ली में सेप्टीसीमिया बीमारी के कारण निधन हो गया था. अधिवक्ता रंजन कुमार मिश्रा, संजय कुमार प्रसाद, प्रवीण कुमार, फटिक चंद्र सिंह, पुष्पांजलि कुमारी, विक्टोरिया मुर्मू, मिंटी केशरी, बबिता कुमारी, सकीना सिडली, लालू कुमार, रिंकू दास, आशा ममता खलको, निखिल कुमार डे, रेणु कुमारी, मनोरमा सिंह, प्रीति श्रीवास्तव ने शोक जताया.