9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जनों भट्ठियों को किया गया नष्ट अभियान

कार्रवाई. शराब तस्करों के खिलाफ चला अभियान, 200 लीटर शराब बरामद नदी में कूद कर भाग गये शराब के धंधेबाज छपरा : दियारा क्षेत्र में भगवान बाजार और रिविलगंज थाना की पुलिस ने व्यापक स्तर पर सोमवार को शराबबंदी को ले अभियान चलाया. शहर से सटे देशी शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ महत्वपूर्ण […]

कार्रवाई. शराब तस्करों के खिलाफ चला अभियान, 200 लीटर शराब बरामद

नदी में कूद कर भाग गये शराब के धंधेबाज
छपरा : दियारा क्षेत्र में भगवान बाजार और रिविलगंज थाना की पुलिस ने व्यापक स्तर पर सोमवार को शराबबंदी को ले अभियान चलाया. शहर से सटे देशी शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ महत्वपूर्ण कार्रवाई के तहत छापेमारी की गयी. छापेमारी करने पहुंची पुलिस तो, शराब कारोबारी नदी में कूद गये. पकड़ने के लिए कई पुलिस कर्मी भी नदी में कूद पड़े, लेकिन धंधेबाज नहीं पकड़े जा सके. कारोबारियों को पकड़ने के लिए नाव की भी व्यवस्था थी.
पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी की थी. पुलिस को देखते ही कारोबारी नदी में कूद कर भागने लगे. पकड़ने के लिए पुलिसकर्मी भी नदी में कूद पड़े. इस दौरान पुलिस ने करीब पांच हजार लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को नष्ट कर दिया. दो दर्जन भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. करीब दो सौ लीटर शराब जब्त किया गया. शराब बनाने में प्रयोग किये जाने वाले महुआ, नौसादर आदि को भी पुलिस ने नष्ट कर दिया.
मची रही अफरा-तफरी : पुलिस की छापेमारी से दियारा क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा. पुलिस को देखते ही कारोबारी मचा रहा. पुलिस के दियारा क्षेत्र में पहुंचेते ही कारोबारी भागने लगे. दियारा क्षेत्र में खेतों में काम कर रहे किसान-मजदूर भी भागने लगे. अजायबगंज के सामने छापेमारी की खबर जान टोला और बीन टोलियां तक पहुंच गयी. वहां भी शराब कारोबारी अपना सामान लेकर भागने लगे. दियारा क्षेत्र में पुलिस और शराब कारोबारियों के बीच चूहे-बिल्ली का खेल घंटों चलता रहा.
धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी : छापेमारी के दौरान फरार होने वाले देशी शराब कारोबारियों के खिलाफ रिविलगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज मामले में करीब एक दर्जन कारोबारियों को आरोपित किया गया है. छापेमारी अभियान का नेतृत्व भगवान बाजार थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, रिविलगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार, पुअनि रमेश महतो, हरेराम सिंह, जनार्दन भगत, सअनि रामजीत दास समेत काफी संख्या में पुलिस बल के जवान, सैप के जवान शामिल थे
.
9 बोतल विदेशी शराब बरामद : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर सरयू-यमुना एक्सप्रेस ट्रेन से राजकीय रेल पुलिस ने 9 बोतल विदेशी शराब सोमवार को बरामद किया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि डाउन सरयू यमुना एक्सप्रेस में एस्कार्ट पार्टी ने जांच के दौरान शराब को बरामद किया. जेनरल कोच में सीट के नीचे एक बैग में शराब रखा गया था.
इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
दियारा क्षेत्र में देशी बनाने और बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान 200 लीटर शराब जब्त किया गया है. करीब पांच हजार लीटर अर्द्धनिर्मित देशी शराब को नष्ट कर दिया गया. करीब दो दर्जन शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया गया.
सुरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष, सह पुलिस निरीक्षक, भगवान बाजार, छपरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें