पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ सीपी ठाकुर ने कहा कि श्रीकृष्ण बाबू सच्चे राष्ट्रवादी थे, जिन्होंने आजीवन बिहार के उत्थान के लिए काम किया. संयुक्त बिहार में विकास की गंगोत्री बहाने का काम श्रीकृष्ण बाबू के कार्यकाल में ही हुआ था. डॉ ठाकुर रविवार को मगध विकास मोरचा की ओर से आयोजित बिहार के प्रथम सीएम डॉ श्रीकृष्ण सिंह की 129वीं जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जमींदारी प्रथा के खिलाफ श्रीकृष्ण बाबू ने राज्यव्यापी अभियान चलाया. वर्तमान सरकार व नेताओं को श्री बाबू से सीख लेने की जरूरत है. विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि श्रीबाबू जैसा प्रशासक राज्य में दूसरा नहीं हुआ. श्रीबाबू सर्वजन समाज के नेता और आधुनिक बिहार के शिल्पकार थे.
श्री बाबू से नीतीश कुमार को सीख लेनी चाहिए. नीतीश सरकार अपने पथ से भटक गयी है और राज्य जंगलराज की ओर बढ़ रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजय पासवान ने कहा कि देवघर के बैद्यनाथ मंदिर में दलितों के प्रवेश पर पाबंदी थी. इस पाबंदी को श्रीबाबू ने खत्म करते हुए दलितों को प्रवेश कराया था. समारोह की अध्यक्षता करते हुए मोरचा के अध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह ने केंद्र सरकार से मांग किया कि बिहार के केंद्रीय विवि का नाम श्रीकृष्ण सिंह के नाम करना चाहिए. मौके पर दीघा के विद्यालय डॉ संजीव चौरसिया के साथ-साथ स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी, सुनीत कुमार, झुनू शर्मा, फहिम मल्लिक गुड्डू, प्रो कौशलेंद्र सुमन और रोहित कुमार सिंह आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये.