Advertisement
पुलिस फायरिंग में ग्रामीण की हुई मौत का विरोध, जज, एसपी व डीसी आवास में तोड़फोड़
खूंटी बंद : पुलिस फायरिंग में ग्रामीण की हुई मौत का विरोध शव के साथ उतरे लोग, बाजारटांड़ में बंद समर्थकों पर लाठी चार्ज रांची/खूंटी : मुरहू के सोयको में पुलिस फायरिंग में ग्रामीण की मौत के विरोध में रविवार को खूंटी बंद रहा. बंद के दौरान शाम को ग्रामीणों ने जज, डीसी, एसपी और […]
खूंटी बंद : पुलिस फायरिंग में ग्रामीण की हुई मौत का विरोध
शव के साथ उतरे लोग, बाजारटांड़ में बंद समर्थकों पर लाठी चार्ज
रांची/खूंटी : मुरहू के सोयको में पुलिस फायरिंग में ग्रामीण की मौत के विरोध में रविवार को खूंटी बंद रहा. बंद के दौरान शाम को ग्रामीणों ने जज, डीसी, एसपी और एसडीओ के आवास में तोड़-फोड़ की. पुलिस ने लाठीचार्ज कर ग्रामीणों को खदेड़ा. इससे पहले दोपहर1.30 बजे करीब पांच हजार की संख्या में जुटे ग्रामीणों ने पुलिस फायरिंग में मारे गये अब्राहम मुंडा के शव के साथ खूंटी के मेन रोड स्थित भगत सिंह चौक को जाम कर दिया. ग्रामीण पारंपरिक हरवे-हथियार से लैस थे. बड़ी संख्या में लोगों के जुटने के बाद पुलिस वहां से हट गयी. ग्रामीण सड़क से उठने को तैयार नहीं थे. खूंटी के डीसी-एसपी के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना था कि सरकार गोली मार कर जान ले लेती है और दो लाख रुपये मुआवजा देकर सो जाती है.
अब यह नहीं चलेगा. ग्रामीणों ने भगत सिंह चौक पर महासभा कर कुल आठ मांगें पारित की. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की और दयामनी बारला वहां पहुंचे. सभी ने सरकार से बात कर मृतक के परिजन और घायलों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों ने जाम हटाया.
भगत सिंह चौक से शव लेकर लौटने के क्रम में ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. पोल पर लगे सरकार के बैनर-पोस्टर फाड़ दिये. एक बैनर में आग लगा दी. इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही. शाम को सोयको गांव में अब्राहम मुंडा के शव को मिट्टी दी गयी. सुबह में कुछ लोगों ने खूंटी में ही शव का अंतिम संस्कार करने का फैसला लिया था, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया था.
सुबह से ही सड़कों पर उतरने लोग
बंद के दौरान सुबह करीब नौ बजे से ही लोग सड़क पर उतर आये. करीब 40 युवक हॉकी स्टिक,डंडा लेकर बाजारटांड़ पहुंचे. वाहनों को रोका. करीब आधे घंटे बाद दंगा रोधी दस्ते के साथ खूंटी पुलिसपहुंची. पुलिस ने लाठी चार्ज कर लोगों को भगा दिया. ग्रामीण वहां से भाग कर मुरहू रोड पर अनिगड़ा के पास जमा हो गये.
यहां भी सड़क जाम कर दी. खूंटी-तमाड़ मार्ग पर सोयको मोड़ तक कई जगहों पर पेड़ काट कर सड़क पर रख दिया. अनिगड़ा मोड़ कर दो हजार लोग जमा हो गये. इस बीच खूंटी मेन रोड पर स्थित भगत सिंह चौक पर लोग पहुंच गये. कुछ देर बाद अनिगड़ा के पास जुटे ग्रामीण भी वहां जमा हो गये. लोगों ने शव लदे टेंपो को सड़क पर खड़ा कर दिया.
लाश पर विकास कर रही सरकार : हेमंत सोरेन
लोगों की जान लेकर जमीन लूटना चाहती है सरकार : बाबूलाल
हत्यारी पुलिस और गूंगी-बहरी है सरकार : सुबोधकांत
ग्रामीणों ने रिम्स में भरती घायलों के इलाज के लिए चंदा कर जुटाये 2700 रुपये
ग्रामीणों की आठ सूत्री मांगें
– अब्राहम मुंडा को सरकार शहीद का दरजा दे और सोयको चौक पर उसकी मूर्ति लगाये
– अब्राहम मुंडा के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा दे
– परिवार के सभी सदस्यों को सरकारी नौकरी दी जाये
– घायलों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा व नौकरी दे
– खूंटी के सभी वरीय पदाधिकारियों को सस्पेंड करें और उन पर हत्या का केस दर्ज हो
– गोली कांड के बाद लापता लोगों को सकुशल ग्रामीणों के सामने उपस्थित किया जाये
– गोली कांड की जांच सीबीआइ से करायी जाये
– घटना के बाद गिरफ्तार ग्रामीणों को शीघ्र रिहा किया जाये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement