10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजेता टीम हुए पुरस्कृत

हजारीबाग : हजारीबाग कैथोलिक भिखारिएट इंटर स्कूल का 36वां खेलकूद प्रतियोगिता-2016 का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में फुटबॉल, वॉलीबॉल व और खो खो प्रतियोगिता का आयोज हुआ. प्रतियोगिता में 25 विद्यालयों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. फुटबॉल में संत जोसेफ विद्यालय, तरवा की टीम विजेता रही. वहीं चरही स्थित मासी मार्शल विद्यालय की टीम उप-विजेता रही. […]

हजारीबाग : हजारीबाग कैथोलिक भिखारिएट इंटर स्कूल का 36वां खेलकूद प्रतियोगिता-2016 का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में फुटबॉल, वॉलीबॉल व और खो खो प्रतियोगिता का आयोज हुआ. प्रतियोगिता में 25 विद्यालयों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
फुटबॉल में संत जोसेफ विद्यालय, तरवा की टीम विजेता रही. वहीं चरही स्थित मासी मार्शल विद्यालय की टीम उप-विजेता रही. फुटबॉल जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर संत जोसेफ विद्यालय तरवा और द्वितीय स्थान मसीह मार्सल स्कूल चरही रही. वहीं वॉलीबॉल में विजेता आरसी मिशन जमुआरी और उप-विजेता आरसी मिशन डांटो की टीम रही. खो-खो में विजेता संत जेवियर्स विद्यालय बटुका, उपविजेता निर्मल विद्यालय कोटो रहा. मौके पर बीएसएफ मेरु के पुलिस उपमहानिरीक्षक अजीत टेटे, विशिष्ट अतिथि समादेष्टा झारखंड नौशाद आलम ने खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढाते हुए कहा कि यह खेल विद्यार्थियों को जीवन में सफलता दिलाती है.
मौके पर जेवियर्स के प्राचार्य फादर पीजे जेम्स, संत रोबर्ट बालक उवि के प्राचार्य फादर सिब्रुस बरवा, संत रोबर्ट बालिका की प्राचार्या सिस्टर शीला मरांडी समेत सभी स्कूल के प्राचार्यों मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें