नगर निगम. पूरा दिन भागलपुर भ्रमण का पैकेज तैयार
Advertisement
जलमार्ग से जा सकेंगे घूमने
नगर निगम. पूरा दिन भागलपुर भ्रमण का पैकेज तैयार भागलपुर में किसी जगह पर घूमने जाने में अलग- अलग परेशानी है. विक्रमशिला महाविहार घूमने जाना है, तो सड़कें खराब हैं. बसें चलती नहीं और ट्रेनें हर समय उपलब्ध नहीं. सुलतानगंज जाना है, तो ऑटो और ट्रेन के भरोसे जाना होगा. शहर में ऐसी जगह नहीं, […]
भागलपुर में किसी जगह पर घूमने जाने में अलग- अलग परेशानी है. विक्रमशिला महाविहार घूमने जाना है, तो सड़कें खराब हैं. बसें चलती नहीं और ट्रेनें हर समय उपलब्ध नहीं. सुलतानगंज जाना है, तो ऑटो और ट्रेन के भरोसे जाना होगा. शहर में ऐसी जगह नहीं, जहां कुछ देर सुकून से बिता सकें. ऐसे में नगर निगम ने एक सुविधा देने की तैयारी की है, जो स्मार्ट सिटी में मिलेगी. यह सुविधा पहले ही साल में उपलब्ध हो जायेगी.
भागलपुर : लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि आखिर स्मार्ट सिटी में ऐसा क्या होगा, जो उसे स्मार्ट प्रदर्शित करेगा. इसी का एक हिस्सा है पर्यटन. नगर निगम ने पर्यटन को लेकर जो विशेष पैकेज तैयार किया है, वह पूरे एक दिन का है. यानी उस पैकेज के हिसाब से आप पूरे दिन विभिन्न धार्मिक, ऐतिहासिक और रमणीक स्थलों का भ्रमण करते हुए और दिन भर की छुट्टी का भरपूर आनंद उठाते हुए घर लौटेंगे. इसमें शहर के विभिन्न पार्कों में जायेंगे और वहां कुछ वक्त बितायेंगे.
पार्कों में कुछ देर व्यतीत करने के लिए कई चीजें होंगी, जो आपको रुकने को मजबूर करेगी. इसके बाद आप वहां से बूढ़ानाथ घाट पहुंचेंगे, जहां आपको इंतजार करता वोट मिलेगा. और फिर शुरू होगी जलमार्ग के माध्यम से एक मनभावन यात्रा. वोट से बटेश्वर स्थान जायेंगे, जहां विभिन्न मंदिरों और गुफाओं में ऋषि-मुनियों का तपस्या-स्थल देख सकेंगे. वहां से ऐतिहासिक विक्रमशिला महाविहार के विशाल परिसर को देखने जा सकेंगे.
बूढ़ानाथ से बटेश्वर स्थान तक बोट से करेंगे भ्रमण
शहर में दो बड़े पार्क होंगे विकसित
स्मार्ट सिटी में शहर के दो बड़े पार्क को पहले ही साल में विकसित किया जायेगा. इनमें सैंडिस कंपाउंड और लाजपत पार्क शामिल है. नगर निगम प्रशासन यह मान रहा है कि सैंडिस कंपाउंड में नवनिर्माण पर अदालत की रोक समय रहते हट सकती है. लाजपत पार्क में उन तमाम सुविधाओं को मुहैया कराया जायेगा, जो उसकी समृद्धि का प्रदर्शन करेगा. इसके अलावा शहर में तकरीबन 20 से 30 पार्क होंगे.
ऐतिहासिक स्थलों और गंगा तट पर दुर्लभ विदेशी पक्षियों को देख सकेंगे
पार्क में सुविधा : बैठने के लिए जगह-जगह बेंच, घुमने के लिए सड़कें, पार्किंग, झरना, रंग-बिरंगे फूल, टायलेट, पेंटिंग, जॉगिंग ट्रैक आदि.
शहर में तकरीबन 30 पार्क होंगे
स्मार्ट सिटी में आम लोगों के लिए पर्यटन को लेकर एक विशेष पैकेज तैयार किया गया है. एक माह बाद स्मार्ट सिटी का काम शुरू हो जायेगा और पहले ही साल में पर्यटन के पैकेज को भी अमलीजामा पहनाने का निर्णय लिया गया है.
अवनीश कुमार सिंह,
आयुक्त, नगर निगम
वाटर पार्क में कर सकेंगे इंजॉय
स्मार्ट सिटी में वाटर पार्क बनाने का निर्णय ले लिया गया है. हालांकि अभी जगह सुनिश्चित नहीं की जा सकी है. नगर निगम प्रशासन की मानें, तो स्मार्ट सिटी को लेकर होनेवाली बैठक में जल्द ही जगह भी चिह्नित कर लिया जायेगा. वाटर पार्क में वाटर स्लाइड्स, वेव पुल, स्विमिंग पुल, वाटर राइड्स मुख्य रूप से होगा. इसके अलावा लॉकर रूम, पार्किंग, सेफ्टी इक्वीपमेंट्स, स्विमिंग कॉस्ट्यूम आदि की भी व्यवस्था रहेगी. कोई चाहेंगे, तो इस कैंपस में अपने जन्म दिन और शादी की सालगिरह जैसे अवसर को भी सेलिब्रेट कर सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement