17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने दिये जांच के आदेश, मांगी रिपोर्ट

कार्रवाई. पिंकी देवी के गलत ऑपरेशन का मामला गोगरी के मुश्कीपुर कोठी स्थित दिव्य नर्सिंग होम में पिंकी के गलत ऑपरेशन मामले में डीएम ने सीएस से जवाब-तलब किया है. डीएम ने दिव्य नर्सिंग होम के पूर्जा पर अंकित दो चिकित्सकों के बिना सहमति के ही नाम के इस्तेमाल को गंभीरता से लेते हुए जांच […]

कार्रवाई. पिंकी देवी के गलत ऑपरेशन का मामला

गोगरी के मुश्कीपुर कोठी स्थित दिव्य नर्सिंग होम में पिंकी के गलत ऑपरेशन मामले में डीएम ने सीएस से जवाब-तलब किया है. डीएम ने दिव्य नर्सिंग होम के पूर्जा पर अंकित दो चिकित्सकों के बिना सहमति के ही नाम के इस्तेमाल को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिये हैं. इधर, पिंकी देवी के गलत ऑपरेशन का मामला तूल पकड़ने के बाद क्लीनिक के डॉक्टर ऑपरेशन करने से इनकार कर रहे हैं. ऐसे में पिंकी देवी का सिजेरियन किसने किया यह सवाल गहराता जा रहा है.
खगड़िया : दिव्य नर्सिंग होम में गलत ऑपरेशन के बाद मौत के करीब पहुंची पिंकी देवी प्रकरण मीडिया में तूल पकड़ने के बाद डीएम ने जांच के आदेश दिये हैं. डीएम जय सिंह ने सिविल सर्जन से पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट तलब किया है. ऐसे में फर्जीवाड़ा की जद में आये दिव्य नर्सिंग होम पर शिकंजा कसने की उम्मीद बढ़ गयी है.
डीएम श्री सिंह ने बताया कि जल्द ही एक टीम बना कर जिले के सभी नर्सिंग होम की जांच की जायेगी. इधर, गोगरी के मुश्कीपुर कोठी में संचालित दिव्य नर्सिंग होम के पूर्जा पर अंकित दो चिकित्सक ने अपने नाम का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा कर सनसनी मचा दी है. दिव्य नर्सिंग होम में एक महिला के गलत ऑपरेशन बाद मामला फंसते देख डॉ सचिन कुमार गौतम सहित एक अन्य चिकित्सक ने बिना सहमति पत्र के ही नाम के इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए क्लीनिक संचालक पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं.
डॉ गौतम ने कहा कि वह दिव्य नर्सिंग होम के संचालक रिंकेश उर्फ पिंकेश कुमार को कई बार पूर्जा पर से नाम हटाने के लिये मौखिक रुप से कह चुके हैं. इतना ही नहीं उनके चाची डॉ पवन कुमारी का गलत नाम पूर्जा पर अंकित कुमार डॉ पवन कुमार (स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ) लिखा गया है. इधर, गोगरी के इस नर्सिंग होम का स्वास्थ्य विभाग से कोई रजिस्ट्रेशन भी नहीं है. इधर, पिंकी देवी का मामला मीडिया में तूल पकड़ने के बाद क्लीनिक के कोई भी डॉक्टर पिंकी के ऑपरेशन की जिम्मेवारी लेने से पीछे हट रहे हैं.
इधर, पिंकी देवी की मानें तो 19 अगस्त को दिव्य नर्सिंग होम में पहुंचने के पांच मिनट के अंदर डॉ अमित ने उसे ओटी में घुसाया था. डॉ अमित कुमार ने पिंकी देवी का सिजेरियन करने से साफतौर पर इंकार किया है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर पिंकी देवी का दिव्य नर्सिंग होम में तीन-तीन बार ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर थे भी या नहीं.
तीन-तीन बार किसने किया ऑपरेशन
दिव्य नर्सिंग होम में 19 अगस्त से लेकर अब तक गौछारी की रहने वाली पिंकी देवी का तीन-तीन बार ऑपरेशन किसने किया … यह कोई बताने को तैयार नहीं है. इधर, क्लीनिक में बिना डॉक्टर की सहमति से ही उनके नाम के इस्तेमाल से दाल में काला की बू आ रही है. कहीं नाम किसी और का … काम कोई और तो नहीं कर रहा. तभी तो ऐसे फर्जी क्लीनिकों में मरीज ठीक होने की बजाय मौत के करीब पहुंच जाते हैं. जब पिंकी देवी कह रही है
कि डॉ अमित ने ही उसे ओटी में घुसाया था तो डॉ अमित इससे इंकार क्यों कर रहे हैं? आखिर पिंकी देवी का ऑपरेशन किसी ने तो किया होगा. परमानंदपुर हॉस्पिटल करुआ मोड़ में कुछ दिनों पहले महादलित युवक पंकज कुमार का डॉ अमित कुमार के द्वारा ऑपरेशन बाद स्थिति बिगड़ने पर बड़ा बवाल हुआ था.
धरना-प्रदर्शन से लेकर जांच के लिये टीम बनी लेकिन मामला फाइलों में दब गया. बताया जाता है कि क्लीनिक पहुंचने पर सिजेरियन ऑपरेशन करने के एवज में पिंकी के परिजन से 20 हजार रुपये ऐंठ लिये गये. एक नहीं तीन-तीन बार ऑपरेशन बाद पिंकी देवी पटना के नर्सिंग होम में कराह रही है.
कराहती पिंकी खोल रही पोल
गोगरी अनुमंडल के मुश्कीपुर कोठी में संचालित दिव्य नर्सिंग होम में बीते 19 अगस्त को प्रसव के लिये आई गौछारी की पिंकी देवी का गलत परेशन कर दिये जाने के कारण दर्द से कराहती पिंकी स्वास्थ्य विभाग व निजी क्लीनिकों में जिंदगी के साथ हो रहे खिलवाड़ की पोल खोलने के लिये काफी है. पीड़ित महिला कई दिनों से कुछ खा-पी नहीं पा रही है. उसकी स्थिति दिन ब दिन बिगड़ती ही जा रही है.
जिले में संचालित निजी क्लीनिकों में सरकारी मापदंड के अनुपालन सहित कार्यरत चिकित्सकों की डिग्री की जांच के लिये एक टीम गठित किया जायेगा. टीम में चिकित्सक के अलावा जिला प्रशासन के एक अधिकारी भी रहेंगे. जो जांच घर, अल्ट्रासाउंड सेंटर, निजी नर्सिंग की जांच कर रिपोर्ट देंगे. होम दिव्य नर्सिंग होम में पिंकी देवी के ऑपरेशन प्रकरण पर जांच कर रिपोर्ट तलब किया गया है.
जय सिंह, डीएम.
ये सच है कि खगड़िया के गोगरी के दिव्य नर्सिंग होम व करुआ मोड़ के समीप संचालित परमानंद हॉस्पिटल में अपनी सेवा देता हूं. कुछ दिनों पहले जिस महादलित युवक के ऑपरेशन बाद बवाल मचा था उसका ऑपरेशन मैंने किया था. लेकिन दिव्य नर्सिंग होम में पिंकी देवी का सिजेरियन मैंने नहीं किया है. वह सिजेरियन ऑपरेशन नहीं करते हैं.
डॉ अमित कुमार
दिव्य नर्सिंग होम में मेरे बिना सहमति के ही पूर्जा पर मेरे नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है. इतना ही नहीं मेरे चाची का नाम भी गलत अंकित कर गड़बड़ी की जा रही है. जल्द ही डीएम व सीएस को इसकी सूचना देकर कार्रवाई की मांग की जायेगी. पिंकी देवी का ऑपरेशन मैंने नहीं किया. सिर्फ नवजात के जन्मप्रमाण पत्र में उनके हस्ताक्षर हैं.
डॉ सचिन कुमार गौतम.
मुझे क्या पता था कि जिस नर्सिंग होम में वह डिलवरी कराने पहुंची हैं वहां पर जिंदगी के साथ खिलवाड़ होता है. गोगरी के मुश्कीपुर कोठी स्थित दिव्य नर्सिंग होम में डिलवरी के लिये कर्ज लेकर क्लीनिक संचालक को 20 हजार रुपये देना पड़ा. जहां तीन-तीन बार ऑपरेशन के बाद आंत में इंफेक्शन होने से जिंदगी मौत के मुहाने पर खड़ी है.
पिंकी देवी, पीड़ित महिला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें