शाहपुर पटोरी : पटोरी थाना क्षेत्र के शिउरा गांव में शुक्रवार की रात मो़ आजाद ने अपनी पत्नी मुख्तरी खातून (42) की फसुली से गला रेतकर जख्मी कर दिया. गंभीर हालत में उसे अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
घटना के वक्त मुख्तरी व उसके पुत्र के शोर मचाने पर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने मो़ आजाद को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. दारोगा शिवराम दास व कन्हैया रविदास ने मो आजाद को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. मामले में मुख्तरी के बयान पर पटोरी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पत्नी जुआ खेलने के लिए रुपये देने से इनकार करने पर पति ने इस घटना को अंजाम दिया.पुलिस को दिये आवेदन में