बस पर सवार होकर बंगाल जाते मजदूर.
बोआरीजोर के दर्जनों मजदूराें ने किया बंगाल पलायन
बस पर सवार होकर बंगाल जाते मजदूर. गोड्डा : शनिवार को बोआरीजोर प्रखंड क्षेत्र से दर्जनों मजदूर बंगाल कमाने को लेकर पलायन कर गये हैं. मजदूरों ने बताया कि वे सभी कुसबिल्ला, लिटी, खेरीबारी, लीलातरी के रहने वाले हैं. काम के अभाव में वे लोग प्रति वर्ष रोजगार की तलाश में वर्द्धमान बंगाल पलायन करते […]
गोड्डा : शनिवार को बोआरीजोर प्रखंड क्षेत्र से दर्जनों मजदूर बंगाल कमाने को लेकर पलायन कर गये हैं. मजदूरों ने बताया कि वे सभी कुसबिल्ला, लिटी, खेरीबारी, लीलातरी के रहने वाले हैं. काम के अभाव में वे लोग प्रति वर्ष रोजगार की तलाश में वर्द्धमान बंगाल पलायन करते हैं. बंगाल में ईंट बनाने का काम मिलता है. जिससे कमायी हो जाती है. ग्रामीण जब्बार अंसारी, गयासुद्दीन अंसारी, मजुद्दीन अंसारी, इसलाम अंसारी अपने-अपने परिवार के साथ बंगाल कमाने गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement