22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

67 हजार पेंशनधािरयों को नौ माह से पेंशन नहीं, त्योहार रहेगा फीका

पहले तो दशहरा रहा फीका, अब दीपावली व छठ पर्व को लेकर भी पेंशनरों में छायी मायूसी 11 हजार 179 ने नहीं दिया है खाता नंबर, ये पेंशन से रह जायेंगे वंचित पूर्णिया : पर्व त्योहार के मौके पर भी सदर अनुमंडल के 67 हजार पेंशनधारी पेंशन से वंचित रहे. जाहिर है इनकी त्योहार की […]

पहले तो दशहरा रहा फीका, अब दीपावली व छठ पर्व को लेकर भी पेंशनरों में छायी मायूसी

11 हजार 179 ने नहीं दिया है खाता नंबर, ये पेंशन से रह जायेंगे वंचित
पूर्णिया : पर्व त्योहार के मौके पर भी सदर अनुमंडल के 67 हजार पेंशनधारी पेंशन से वंचित रहे. जाहिर है इनकी त्योहार की खुशियां दुर्गापूजा पर फीकी रही और दीपावली और छठ भी फीकी रहने की उम्मीद है. सदर अनुमंडल के नगर निगम, पूर्णिया पूर्व, कसबा नगर पंचायत और कसबा, जलालगढ़, केनगर और श्रीनगर के कुल 67 हजार 193 ऐसे गरीब और बेसहारा पेंशनधारी पेंशन योजना के तरफ टकटकी लगाये बैठे हैं जिन्हें पिछले नौ महीने से पेंशन की राशि नहीं मिली है. यह दीगर बात है कि अधिकारी पर्व से पहले पेंशन का लाभ लाभुकों तक पहुंचाने की बात कह रहे हैं. लेकिन जो स्थिति है, उसमें यह मुमकिन प्रतीत नहीं हो रहा है.
इन योजनाओं का नहीं मिला है लाभ
आंकड़ों में शामिल कुल 67193 पेंशनधारियों में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई विधवा पेंशन योजना, राज्य नि:शक्तता पेंशन योजना और बिहार राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में शामिल लोगों के चेहरों की उदासी त्योहारों की खुशियों को फीका करने लगा है.
बैंक अकाउंट का है पेच हजारों लाभुक होंगे वंचित
सदर अनुमंडल के 67 हजार लोग, जो पेंशन राशि से वंचित हैं, सच यह है कि इस पेंशन के बदौलत ही उनके चेहरे पर रौनक रहती है. लेकिन इंतजार और दर्द के बीच इन लोगों का दशहरा बीता है. दुर्गापूजा और छठ पर भी पेंशन राशि से वंचित रहने का डर उन्हें सता रहा है. कुल 67 हजार 193 पेंशनधारियों में महज 56 हजार 14 लोगों ने विभागीय कार्यालय में अपना पासबुक एकाउंट नंबर दिया है. बाकी 11 हजार 179 पेंशनधारियों ने अपना एकाउंट नंबर नहीं दिया है. अलबत्ता ये पेंशन राशि से वंचित रह जायेंगे. दरअसल विभाग द्वारा जारी सूचना के आधार पर पेंशनधारियों का पैसा सीधा उनके एकाउंट में जायेगा. ऐसे में जिन्होंने एकाउंट नंबर नहीं दिया है उन्हें पेंशन के लाभ से वंचित रहना पड़ेगा.
आंकड़ा एक नजर में
क्षेत्र कुल लाभुक बैंक खाता से जुड़े खाते से नहीं जुड़े
नगर निगम क्षेत्र 12493 9931 2562
पूर्णिया पूर्व 9121 7002 2119
कसबा 9544 9466 78
कसबा नगर पंचायत 2443 2085 358
जलालगढ़ 7263 5925 1338
केनगर 18948 15281 3667
श्रीनगर 7381 6324 1057
दिवाली से पहले मिल जाये पेंशन, हो रही पहल
त्योहारों से पहले पेंशन योजना का लाभ पेंशनधारियों को मिल जाये, इसके लिए प्रयास प्रारंभ कर दिया गया है. संभवत: दीपावली से पहले पेंशन योजना का लाभ पेंशनधारियों को मिल सकता है.
प्रदीप सिंह, सामाजिक सुरक्षा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें