पूर्णिया : बिहार स्टेट राइस मिल एसोसिएशन के जिला शाखा की ओर से राइस मिलों को नोडल एजेंसी बनाने की मांग की गयी है. इस संबंध में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष लालबाबू जायसवाल के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल की ओर से मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को आवेदन दिया गया. दिये गये आवेदन में कहा गया है
कि जिले के तमाम राइस मिल उद्योग बंदी के कगार पर हैं. राइस उद्योग को लगाने में सरकार का अनुदान के साथ बैंकों से कर्ज लेकर छोटे-छोटे मिलों की स्थापना की गयी. लेकिन चावल का बाजार नहीं रहने के कारण एवं सरकार के नीति के कारण यहां के तमाम राइस मिल उद्योग बंदी के कगार पर है.