कोलकाता/ हावड़ा : भारतीय बैंकिंग क्षेत्र की डेटा सुरक्षा में सेंधमारी कर ग्राहकों के बैंक अकाउंट से फरजी ढंग से रुपये निकालने की घटना के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लगभग छह लाख खाताधारकों के एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दिये हैं. इसकी वजह से खाताधारकों में डर का माहौल है. जिनके एटीएम कार्ड ब्लॉक हुए हैं, वे बैंक जाकर अपने अकाउंट में जमा राशि का बैलेंस देखने में जुटे हैं. शनिवार को कोलकाता व हावड़ा के कुछ लोगों के बैंक अकाउंट से रुपये फरजी ढंग से रुपये निकाल लिये जाने की खबर सामने आयी है.
इनमें उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत तेघरिया की रहनेवाली सुमित्रा दास भी शामिल हैं. शनिवार को वह अपने बैंक पहुंची और जब जमा राशि चेक की, तो उनके होश उड़ गये. उनके अकाउंट से किसी ने 82 हजार रुपये निकाल लिये हैं. उनका एसबीआइ में सैलेरी अकाउंट है.
उन्होंने इस संबंध में बागुईहाटी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसके आधार पर बागुईहाटी थाना पुलिस व विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर क्राइम शाखा मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है़ पीड़िता ने बैंक प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि उसने बैंक प्रबंधक से इसकी शिकायत की, लेकिन बैंक ने इस मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई करने से इनकार कर दिया़.
हावड़ा जिले के बाली थाना क्षेत्र निवासी शिखा मुखर्जी के बैंक अकाउंट से 35 हजार रुपये निकाल लिये गये हैं. पीड़िता का नाम शिखा मुखर्जी है. पीड़िता ने बाली के निश्चिंदा थाना में घटना की शिकायत दर्ज करायी है. हालांकि शिखा का मामला बाकी घटनाओं से थोड़ा अलग है. शिखा को किसी ने फोन किया था और उन्होंने उसके साथ अपने बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारी साझा की थी. जानकारी उपलब्ध होते ही जालसाज ने उनके अकाउंट से 35 हजार रुपये निकाल लिये. मोबाइल पर एसएमएस आने के बाद शिखा को घटना की जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि शनिवार शाम किसी ने खुद को बैंक का अधिकारी बता कर फोन पर कहा कि अापका एटीएम कार्ड थोड़ी देर बाद ब्लाक हो जायेगा. इसे रोकने के लिए उसने उनसे एटीएम कार्ड का नंबर मांगा. शिखा ने उसे नंबर बता दिया. इसके थोड़ी देर बाद ही अकाउंट से रुपये निकाल लिये गये. घटना की शिकायत सिटी पुलिस के साइबर क्राइम विभाग से की गयी है. मालूम रहे कि शुक्रवार को उलबेड़िया में ला क्लर्क राजू दत्ता के अकाउंट से 72,355 रुपये निकाल लिये गये. जांच में पता चला कि तीन बार में ये रुपये दिल्ली, मुंबई व गुड़गांव से निकाले गये हैं. पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है.
बैंक की गलती पर रकम वापसी की है गुंजाइश
देशभर में 32 लाख एटीएम कार्ड की डिटेल्स चोरी होने का मामला सामने आया है. एसबीआइ, एचडीएफसी, आइसीआइसीआइ बैंक समेत 19 बैंकों के एटीएम की जानकारी लीक हुई है. लेकिन सरकार का कहना है कि कुल एटीएम में सिफ 0.50 फीसदी एटीएम कार्ड की ही डिटेल्स लीक हुई है. 99.5 फीसदी एटीएम कार्ड पूरी तरह महफूज हैं. उधर, रिजर्व बैंक ने साफ कर दिया है कि बैंक की गलती होने पर बैंक को अपने ग्राहक का पूरा पैसा वापस करने पड़ेगा. लेकिन ग्राहक की गलती होने पर बैंक कुछ नहीं कर सकेंगे.
शिक्षिका के खाते से पैसे गायब
सुमित्रा दास कोलकाता पब्लिक स्कूल की शिक्षिका है़ं स्टेट बैंक की बागुईहाटी शाखा में उनका सैलरी अकाउंट है. उनके अकाउंट में 3 लाख 53 हजार रुपये थे. बुधवार को बैंक जाकर उन्होंने पासबुक अपडेट करवाया था, तब तक सब कुछ ठीक था़ शुक्रवार की रात गलत ढंग से लोगों के अकाउंट से रुपये निकाले जाने की खबर देखने के बाद सुमित्रा को संदेह हुआ़ शनिवार को जब उन्होंने अपना अकाउंट चेक किया, तो खाते से 82 हजार रुपये गायब पाये गये.