19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभाग को प्रतिदिन करनी है 9.33 लाख वसूली

वित्तीय वर्ष 2016-17 में 32.61 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का है लक्ष्य अक्तूबर के सप्ताहांत तक 13 करोड़ 82 लाख 55 हजार 424 रुपये की हुई है वसूली सीवान : परिवहन विभाग को औसतन प्रतिदिन नौ लाख 33 हजार रुपये राजस्व वसूली के लक्ष्य का पीछा करना पड़ रहा है. इसके लिए विभाग को काफी […]

वित्तीय वर्ष 2016-17 में 32.61 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का है लक्ष्य

अक्तूबर के सप्ताहांत तक 13 करोड़ 82 लाख 55 हजार 424 रुपये की हुई है वसूली
सीवान : परिवहन विभाग को औसतन प्रतिदिन नौ लाख 33 हजार रुपये राजस्व वसूली के लक्ष्य का पीछा करना पड़ रहा है. इसके लिए विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. बावजूद इसके राजस्व वसूली के निर्धारित लक्ष्य से विभाग अभी 15 फीसदी पीछे चल रहा है. सरकार ने वित्तीय वर्ष 2016-17 में जिले को 32 करोड़ 61 लाख रूपये राजस्व वसूली का लक्ष्य विभाग को दिया है. यह लक्ष्य सिर्फ परिवहन विभाग का है. इसमें मोटर यान निरीक्षक व अपर प्रवर्तन निरीक्षक का लक्ष्य शामिल नहीं है
सूबे में एक अप्रैल से पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद सरकार ने इससे होनेवाले राजस्व के नुकसान से बचने के लिए सभी विभागों के राजस्व के लक्ष्य को बढ़ा दिया है. इसी कड़ी में जिला परिवहन विभाग के लक्ष्य को बढ़ा कर 32 करोड़ 61 लाख रुपये कर दिया गया है, जो पिछले वित्तीय वर्ष से चार करोड़ 21 लाख रुपये अधिक है. वित्तीय वर्ष 2015-16 में यह लक्ष्य 28 करोड़ 40 लाख रुपये था. विभाग को औसतन प्रतिमाह दो करोड़ 71 लाख रुपये की वसूली करनी है.
अप्रैल महीने में जहां यह लक्ष्य दो करोड़ 27 लाख था, वहीं अक्तूबर महीने में राजस्व वसूली का यह लक्ष्य दो करोड़ 93 लाख रुपये है. विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक लक्ष्य के अनुरूप 85 फीसदी की वसूली कर ली गयी है. अक्तूबर के सप्ताहांत तक 13 करोड़ 82 लाख 55 हजार 424 रुपये की वसूली की गयी है. बढ़े हुए लक्ष्य का पीछा करने के लिये विभाग को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. विभाग जहां कुछ मामलों में चुप्पी साधे हुए था, वहीं अब गड़े मुर्दे उखाड़ कर वसूली के लक्ष्य का पीछा कर रहा है. विभाग के कर्मियों की मानें तो पुरानी गाड़ियों के बकाये टैक्स पर विभाग का सबसे ज्यादा ध्यान है,
जिसे गाड़ी मालिक ठंडे बस्ते में दबा हुआ मान कर चल रहे थे. इसके अलावा व्यावसायिक गाड़ियों से तिमाही, छमाही से लेकर सालाना टैक्स वसूली पर भी नजर गड़ाये है. विभाग को ओवर लोड की जांच व नयी गाड़ियों के पंजीयन से भी अच्छे-खासे राजस्व की प्राप्ति हो रही है. सख्ती होने के कारण टेंपोरेरी परमिट से भी विभाग को काफी फायदा हो रहा है. इस परमिट को अन्य प्रदेशों से आनेवाली गाड़िया बनवाती हैं.
85 लाख चालान से है लक्ष्य : इस वित्तीय वर्ष में सिर्फ चालान से 85 लाख रुपये राजस्व जुटाने का टारगेट है, जिसके एवज में अब तक 63 लाख 80 हजार रुपये का चालान काटा जा चुका है. पिछले वर्ष की तुलना में कुल राजस्व की वसूली में दो करोड़ 36 लाख रुपये अधिक की वसूली हो चुकी है. इसे परिवहन विभाग एक बड़ी उपलब्धि मान रहा है.
औसतन प्रतिदिन 70 से 75 गाड़ी मालिक जमा कर रहे चालान : परिवहन विभाग के कार्यालय में औसतन प्रतिदिन 70 से 75 गाड़ी मालिक चालान जमा करने पहुंच रहे हैं. इससे पहले की अपेक्षा कार्यालय परिसर में काफी भीड़ देखने को मिल रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
परिवहन विभाग शत-प्रतिशत राजस्व वसूली की ओर बढ़ रहा है. टैक्स डिफाल्टर सहित ओवर लोड की जांच पर काफी ध्यान दिया गया है. पिछले वर्ष की तुलना में अब तक दो करोड़ 36 लाख रुपये अधिक राजस्व की वसूली हो चुकी है. ओवर ऑल परिवहन विभाग ने 85 फीसदी लक्ष्य को पूरा कर लिया है.
वीरेंद्र प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी,सीवान
केरल की ओर से खेल रहीं सीवान की दो बेटियां : सीवान. जिले के मैरवा प्रखंड की दो बेटियां केरल की ओर से फुटबाल मैच खेल रही हैं, इसमें रानी लक्ष्मीबाई फुटबाॅल क्लब की खिलाड़ी तारा खातून व पुतुल कुमारी शामिल है. आॅल इंडिया फुटबाॅल फेडरेशन द्वारा प्रथम इंडियन वूमेन फुटबाॅल लीग ओड़िशा में आयोजित की गयी है. तारा खातून व पुतुल कुमारी का चयन केरल के न्यूक्वाटज क्लब में हुआ है.
यह जानकारी प्रशिक्षक संजय पाठक ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें