गोपालगंज : महापर्व छठ को देखते हुए छठ घाटों का सफाई अभियान जोरों पर है. सफाई अभियान के क्रम में शनिवार को शहर के वीएम फील्ड, नोनिया टोली एवं हलखोरी साह के पोखरा के पास अवस्थित छठ घाटों की सफाई की गयी. घाटों की सफाई में दो दर्जन से अधिक मजदूर लगाये गये हैं.
नगर पर्षद अब तक आधा दर्जन छठ घाटों की सफाई करा चुका है. गौरतलब है कि नगर पर्षद क्षेत्र में कुल 23 छठ घाट हैं, जिनकी सफाई करा करके रंग रोगन कराया जायेगा. सफाई अभियान के बाद अर्घ के लिए नदी, तालाब की सफाई अभियान चल कर की जायेगी.