पटना : पटना विश्वविद्यालय के हिंदी स्नातकोत्तर विभाग के अध्यक्ष व प्रोफेसर तथा लव गुरु के नाम से प्रचलित प्रो मटुकनाथ अपने कारनामों को लेकर अक्सर विवादों में रहते हैं. कभी छात्रा जूली की वजह से विवाद तो कभी किसी छात्रा द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का विवाद तो कभी छात्रों को प्रताड़ित करने का विवाद. विवादों से उनका पीछा नहीं छूट रहा है. विवादों की वजह से उन्हें कई बार शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ती है. एक बार फिर मटुकनाथ चर्चा का विषय बने हुए हैं, इस बार उनका अपनी छात्राओं के साथ नृत्य करते वीडियो सामने आया है. यह सोशल मीडिया व फेसबुक पर भी खूब शेयर किया जा रहा है.
पटना विश्वविद्यालय के एक वेलकम समारोह के दौरान छात्र और छात्राएं तो नृत्य कर रहे थे, उसी दौरान विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मटुकनाथ और पूर्व प्राध्यापक शंकर प्रसाद भी छात्राओं के साथ फिल्मी गानों परडांसकरने लगे . ज्ञात हो कि मटुकनाथ अपनी एक छात्रा जूली से प्रेम प्रसंग में खूब सुर्खियों में रहे थे. तब से वह लव गुरु के नाम से प्रचलित हो गये हैं. प्रोफेसर मटुकनाथ पटना विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष हैं. कुछ वर्ष पहले ही वे निलंबन मुक्त हुए है, इसके बाद उन्होंने बीएन कॉलेज वापस ज्वाइन किया था. इसके बाद पीयू में प्रो सुरेंद्र स्निग्ध के रिटायर होने पर उन्हें हिंदी पीजी विभाग का अध्यक्ष बनाया गया है. तब से पुन: एक बार वे अपने कारनामों की वजह से विवादों से घिरे हैं.