लखनऊ : मुलायम सिंह के परिवार का झगड़ा बढ़ता जा रहा है. आज कार्यकारिणी की बैठक में सीएम अखिलेश यादव नहीं पहुंचे. उनके कदम ने साफ कर दिया कि अभी भी पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं है. कार्यकारिणी की बैठकपार्टी के कई वरिष्ठ नेता मुलायम से मिलने पहुंचे. अब यह बैठक खत्म हो गयी है लेकिन शिवपाल दोबारा मुलायम से मिलने पहुंचे है. इस बैठक के बाद नेता कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे.पहले मुलायम सिंह यादव से मिलने पार्टी के चार बड़े नेता पहुंचे जिसमें बेनी प्रसाद वर्मा, किरणमोय नंदा और नरेश अग्रवाल शामिल थे.
समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेता मुलायम परिवार के कलह से पार्टी को होने वाले नुकसान को लेकर चिंता में है. संभव है कि बैठक से पहले पार्टी के शीर्ष नेता मिलकर कोई अहम फैसला लें. कार्यकारिणी गठन होने के बाद पहली बैठक,19 विक्रमादित्य मार्ग पर होगी बैठक की अध्यक्षता शिवपाल यादव करेंगे.
Senior SP leaders Kiranmoy Nanda, Naresh Agarwal and Rewati Raman Singh arrive at Mulayam Singh Yadav's residence pic.twitter.com/tHAXbU7RtU
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 22, 2016