इसके बाद पुलिस की टीम ने इस मामले में आरोपित मुस्कान के दोनों रूम पार्टनर, हॉस्टल संचालिका वीणा सिंह व उनके पति राजेश सिंह से पूछताछ की. उन लोगों ने पुलिस को बताया कि मुस्कान काफी शांत रहती थी. रूम पार्टनर ने बताया कि वे लोग कभी-कभी हंसी-मजाक कर दिया करते थे और जो भी आरोप उन लोगों पर लगाया गया हैं, वह एकदम गलत है. पुलिस ने फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. इधर मुस्कान के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है. परिजनों ने हॉस्टल में प्रताड़ित करने की बात कही है.
Advertisement
पिता का आरोप गलत काम के लिए रूम मेट का दबाव
पटना : बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में अपराजिता हॉस्टल की ऊपरी तल्ले से नीचे गिरने से छात्रा मुस्कान की मौत के मामले में पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. छात्रा के पिता भरत कुमार ने बुद्धा कॉलोनी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है और हत्या की आशंका जाहिर की है. उन्होंने मुस्कान की दोनों […]
पटना : बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में अपराजिता हॉस्टल की ऊपरी तल्ले से नीचे गिरने से छात्रा मुस्कान की मौत के मामले में पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. छात्रा के पिता भरत कुमार ने बुद्धा कॉलोनी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है और हत्या की आशंका जाहिर की है. उन्होंने मुस्कान की दोनों रूम पार्टनर पर गलत काम के लिए दबाव देने का आरोप लगाया है.
तंग करती थी रूम पार्टनर : मुस्कान के पिता भरत कुमार ने दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया है कि मुस्कान के साथ रहनेवाली उसकी दोनों रूम पार्टनर उसे पढ़ने नहीं देती थी और तंग करती थी. इसकी जानकारी चार दिन पहले मुस्कान ने उन लोगों को फोन कर दी थी और फिर उन्होंने अपराजिता हॉस्टल की संचालिका वीणा सिंह को इसकी जानकारी दी और उसके कमरे को बदलने को कहा था. लेकिन, हॉस्टल संचालिका व उसके पति राजेश सिंह ने कमरे में बदलाव नहीं किया. घटना के बाद हॉस्टल संचालिका ने मुस्कान के मोबाइल से जानकारी दी. जबकि वह अपनी मोबाइल से इसकी जानकारी दे सकती थी.
अंगरेजी करना चाहती थी मजबूत : पुलिस ने मुस्कान के कमरे को खंगाला और उसकी पुस्तक व कॉपियों की भी जांच की. एक कॉपी में पुलिस ने लिखा हुआ पाया है कि वह अपनी पापा-मम्मी के लिए पढ़ना चाहती है और कुछ बनना चाहती है. इसके साथ ही कॉपी में ग्रामर को सही से समझने के लिए काफी प्रयास है, जो इस बात को अंकित करती है कि वह अपनी अंगरेजी को मजबूत करना चाह रही थी.
पुलिस ने छात्रा की मोबाइल को घटना के बाद से ही अपने कब्जे में ले लिया था. इसके बाद पुलिस ने मोबाइल का सीडीआर निकाला, तो इससे पुलिस को कोई साक्ष्य हासिल नहीं हुआ. छात्रा की मोबाइल में केवल माता-पिता से ही बातचीत का रिकॉर्ड था.
एफएसएल ने दिये खुदकुशी के संकेत
घटना की जानकारी मिलने के बाद एफएसएल की टीम ने घटना स्थल की जांच की थी. जांच के बाद एफएसएल की टीम ने प्रथम दृष्टया हत्या नहीं किये जाने बल्कि, खुदकुशी करने के संकेत दिये है. हालांकि, पुलिस हत्या की बिंदु पर भी जांच कर रही है. लेकिन, ऐसा कोई साक्ष्य जांच के पहले दिन हाथ नहीं लगे है, जो हत्या की ओर इशारा कर रहा हो. पुलिस सूत्रों का कहना है कि जहां से गिर कर मौत होने की बात सामने आ रही है, वहां निर्माण चल रहा है और वहां आमतौर पर कोई नहीं जायेगा. साथ ही जबरदस्ती वहां तक ले जाना और फिर वहां से नीचे धकेल देना, संभव नहीं है.
हर बिंदु पर होगी जांच
पुलिस को फिलहाल अभी ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है, जो हत्या की ओर इशारा करता हो. हालांकि,हर बिंदु पर भी जांच चल रही है.
चंदन कुशवाहा, सिटी एसपी (मध्य)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement