पटना. जंकशन पर पदस्थापित कॉमर्शियल ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रेमजीत नाथ तिवारी (56) को नगर निगम की डंपर ने कुचल दिया़ जिससे वे बुरी तरह घायल हो गये और अस्पताल में उनकी मौत हो गयी़ डंपर का चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया और पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है. साथ ही चालक की तलाश की जा रही है.
प्रेमीजीत नाथ तिवारी शास्त्री नगर थाने के पटेल नगर रोड नंबर-1 शशि इनक्लेव में सपरिवार रहते है. इस संबंध में गांधी मैदान ट्रैफिक थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्रेमजीत नाथ तिवारी की दो बेटियां है. बताया जाता है कि वे अपने आवास से ऑफिस जाने के लिए निकले थे. शुक्रवार को करीब साढ़े सात बजे वे जैसे ही हार्डिंग रोड पहुंचे, वैसे ही तीव्र गति से आ रही डंपर ने पीछे से धक्का मार दिया.
जिसके कारण वे नीचे गिर गये और गाड़ी उनके शरीर पर चालक ने चढ़ा दिया. उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.