11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीघा से पकड़ा गया फेसबुक पर युवती को बदनाम करनेवाला

कोलकाता: युवती का नकली फेसबुक प्रोफाइल बना कर उसमें युवती की अश्लील तसवीर डाल कर उसे बदनाम करने की कोशिश करनेवाले एक युवक को दीघा के एक होटल से गिरफ्तार किया गया. घटना के छह महीने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी का नाम शोभन मंडल (26) है. वह गरफा इलाके के […]

कोलकाता: युवती का नकली फेसबुक प्रोफाइल बना कर उसमें युवती की अश्लील तसवीर डाल कर उसे बदनाम करने की कोशिश करनेवाले एक युवक को दीघा के एक होटल से गिरफ्तार किया गया. घटना के छह महीने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी का नाम शोभन मंडल (26) है. वह गरफा इलाके के मंडलपाड़ा का रहनेवाला है. अपराध करने के बाद पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए वह भाग कर दीघा के एक होटल में रूम सर्विस की नौकरी कर रहा था. उसे महानगर लाकर शनिवार को अदालत में पेश किया जायेगा.
क्या था मामला : प्राप्त जानकारी के मुताबिक सर्वे पार्क इलाके की रहनेवाली 25 वर्षीया एक युवती 27 मई को लालबाजार के साइबर थाना में पहुंची थी. उसने शिकायत में पुलिस को बताया कि उसके नाम से किसी ने फेसबुक पर प्रोफाइल तैयार किया है. प्रोफाइल में उसकी तसवीर का भी इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ उस प्रोफाइल में उसके चेहरे का गलत इस्तेमाल कर उसकी अश्लील फोटो भी अपलोड किया गया है.
पास के इलाके में रहनेवाले युवक तक पहुंची पुलिस : पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच शुरू हुई तो पता चला कि जिल मोबाइल उपकरण से फेसबुक पर प्रोफाइल तैयार किया गया है, वह गरफा इलाके में रहनेवाले एक युवक का है. इसके बाद मामले की जांच शुरू हुई. पुलिस आरोपी के घर तक पहुंची तो वहां से मोबाइल बरामद हुआ, लेकिन आरोपी फरार था. इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.
छह महीने बाद दीघा के होटल से हुई गिरफ्तारी : पुलिस के मुताबिक इस घटना के छह महीने बीतने के बाद पुलिस को पता चला कि आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए दीघा के एक होटल में नौकरी कर रहा है. इसके बाद शुक्रवार को स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
युवती का प्रेमी नहीं था पसंद, इसलिए की ऐसी हरकत : पुलिस के मुताबिक इस सवाल के जवाब में शोभन ने कहा कि एक दिन राह चलने के दौरान युवती से उसका धक्का लग गया था. इसी को लेकर उसकी उससे बातचीत शुरू हुई. वह युवती जिस युवक से प्रेम करती थी वह उसे पसंद नहीं था. इसके कारण उस युवक से ब्रेकअप कराने के लिए उसने यह साजिश रची थी, जिससे बदनाम होने पर युवक उसे छोड़ दे और इस युवती से उसकी गहरी दोस्ती हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें