चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है. 22 सितंबर को उनकी सेहत अचानक खराब हो गयी थी जिसके बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में भरती कराया गया था. उनके बेहतर ईलाज के लिए विशेष डॉक्टरों की टीम बुलायी गयी. डॉक्टरों ने उनके इलाज में कोई कमी नहीं छोड़ी अब उसका असर भी दिखने लगा है.
जयललिता के फेफड़ों में तरल पदार्थ जमा हो गये थे. इस संक्रमण के कारण उन्हें बात करने में भी काफी परेशानी हो रही थी लेकिन अब उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. अंग्रेजी अखबार "द हिंदू" के अनुसार जयललिता अब बात करने की स्थिति में है. हालांकि उन्हें सांस लेने में अभी भी परेशानी है और अभी भी ऑक्सीजन मॉक्स का इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि ट्रेकियोस्टोमी ट्यूब निकाल दिया गया है.
अन्नाद्रमुक की प्रवक्ता सीआर सरस्वती ने कहा, ‘‘अपोलो अस्पताल के चिकित्सकों और विशेषज्ञों की निगरानी में अम्मा (जयललिता) के स्वास्थ्य में अच्छा सुधार हुआ है और वह घर लौटेंगी.’’ उन्होंने कहा कि जनसेवा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाली जयललिता चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार ‘‘आराम कर रही हैं.’’
लंदन से आए एक चिकित्सा विशेषज्ञ और दिल्ली एम्स के तीन डॉक्टरों की टीम ने भी जयललिता का स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिनका श्वसन संबंधी संक्रमण का उपचार चल रहा है. इस बीच, अन्नाद्रमुक के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता एचवी हांडे ने भी विश्वास व्यक्त किया कि जयललिता जल्द घर लौटेंगी. जयललिता के सेहत के लिए तमिलनाडू सहित देश के दूसरे हिस्सों में भी दुआएं की जा रही है. तमिलनाडू में जयललिता समर्थकों ने विशेष पूजा कर रहे हैं. कुछ लोगों को सोशल मीडिया पर उनकी सेहत की गलत सूचना देने के लिए गिरफ्तार भी किया गया है.