19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थर्ड लाइन के कार्य में लायें तेजी

दपूरे के चीफ इंजीनियर पहुंचे सीकेपी, कहा स्टेशन पर बातचीत करते मुख्य अभियंता (निर्माण) एके बैठा व अन्य अधिकारी. चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य अभियंता (निर्माण) एके बैठा ने गुरुवार को चक्रधरपुर रेल मंडल का दौरा किया. दौरे के क्रम में श्री बैठा ने विशेष सैलून से राजखरसावां से चक्रधरपुर तक का विंडो […]

दपूरे के चीफ इंजीनियर पहुंचे सीकेपी, कहा

स्टेशन पर बातचीत करते मुख्य अभियंता (निर्माण) एके बैठा व अन्य अधिकारी.

चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य अभियंता (निर्माण) एके बैठा ने गुरुवार को चक्रधरपुर रेल मंडल का दौरा किया. दौरे के क्रम में श्री बैठा ने विशेष सैलून से राजखरसावां से चक्रधरपुर तक का विंडो निरीक्षण किया. साथ ही वीएनआर लक्ष्मी (जेवी) कंस्ट्रक्शन कंपनी की कार्य प्रगति का जायजा लिया. चीफ इंजीनियर ने इस कार्य में लगे कंपनी प्रमुख व रेल अधिकारियों को तेजी लाने का निर्देश दिया. मालूम हो कि रेलवे के 28 महत्वपूर्ण रेल परियोजना में राजखरसावां-चक्रधरपुर थर्ड लाइन शामिल है.

प्रतिमाह रेलवे बोर्ड को जोन से इस रेल परियोजना का सर्वेक्षण रिपोर्ट भेजी जा रही है. इस मौके पर उप मुख्य अभियंता (निर्माण) इंद्रेश कुमार, उपमुख्य दूरसंचार व संकेत (निर्माण) बीएस यादव, चक्रधरपुर के एएसटी बालेंदु शेखर, टाटा के एइएन राकेश कुमार, वरीय अनुभाग अभियंता टेली (निर्माण) विपिन बिहारी सिंह मौजूद थे.

अदालत में 40 दावों पर होगी सुनवाई : 15 दिसंबर को चक्रधरपुर रेल मंडल में पेंशन अदालत लगाया जायेगा. कार्मिक विभाग के मुताबिक पेंशन अदालत के लिए 40 रेलकर्मी ने पेंशन व पारिवारिक पेंशन से संबंधित आवेदन जमा किये गये हैं, जिस पर अदालत में सुनवाई होगी. साथ ही ऑन द स्पॉट दावों का निष्पादन किया जायेगा.

विशेष सैलून से थर्ड रेल लाइन के निर्माण कार्य का विंडो निरीक्षण किया.

इलेक्ट्रॉनिक इंटर लॉकिंग से चलेंगी रेल गाड़ियां

चक्रधरपुर और बड़ाबांबो स्टेशन पर आधुनिक तकनीक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (इआइ) प्रणाली से रेल गाड़ियां चलेंगी. यह कार्य थर्ड लाइन रेल परियोजना के साथ पूरा होगा. इआइ से रेल गाड़ियों का संचालन कंप्यूटराइजड तरीके से होगा. रेलवे द्वारा किये जा रहे इस प्रयास से जहां अधिक रेल गाड़ियों का परिचालन सुनिश्चित होगा, वहीं गाड़ियों की गति, समय पालन पर भी विशेष ध्यान दिया जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें