समस्तीपुर : पर्यावरण आज जिस तरह से प्रदूषित हो रहा है, वह चिंता का विषय है. इसके कारण मानव जीवन प्रभावित हो रहा है. तरह-तरह की बीमारियां के शिकार लोग हो रहे हैं. बरसात के मौसम में बारिश का नहीं होना, ठंड के मौसम में ठंड नहीं पड़ना एवं गरमी के समय में अत्यधिक धूप यह पर्यावरण पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव के कारण हो रहा है. हमें सचेत होना होगा. पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होना होगा. हम ऐसे चीजों का इस्तेमाल न करें, जिससे हमारे पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़े.
इको फ्रेंडली दिवाली मनाकर हम कुछ हद तक पर्यावरण संरक्षण में सहयोग कर सकते हैं. केरोसिनयुक्त दीया जलाना पर्यावरण को प्रदूषित करना होगा. आतिशबाजी से भी पर्यावरण को नुकसान होता है. ऐसे में हमें इन चीजों से परहेज करने की जरूरत है. हर स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा इको फ्रेंडली दिवाली मनाने का संकल्प लिया जा रहा है. गुरुवार को शहर के मॉडल हाइस्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी इसको लेकर संकल्प लिया. प्रभात खबर के इस अभियान में सहभागी बनते हुए छात्र-छात्राओं ने कहा कि दो ही दीये जलायेंगे, लेकिन वह घी या फिर तिल के तेल का होगा. छात्रा नंदनी कुमारी, अंजलि कुमारी,
जूली कुमारी ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा करना हम सबकी जिम्मेवारी है. हमे इसे इको फ्रेंडली दिवाली मनाकर सहयोग कर सकते हैं. छात्रा ज्योति कुमारी, नीतू कुमारी, अन्नू कुमारी ने कहा कि केरोसिन के कारण वातावरण दूषित होता है. हमें किसी भी कीमत पर केरोसिन तेल का इस्तेमाल दीया में नहीं करना चाहिए. काजल कुमारी, मनीषा कुमारी, पूजा कुमारी ने भी इसी तरह का संकल्प लिया. मीरा कुमारी, खुशबू कुमारी, नीतू कुमारी, पुतुल कुमारी ने कहा कि आतिशबजी से बच्चे एवं बूढ़े दोनों को परेशानी होती है. यह पर्यावरण को भी प्रदूषित करता है. मुन्नी कुमारी, ज्ञान्ति कुमारी, सीता कुमारी,मनीषा कुमारी,
खुशबू कुमारी ने कहा कि अातिशबाजी से पूरी तरह परहेज करेंगे. काजल कुमारी, चमचम कुमारी, चांदनी कुमारी ने कहा कि हम खुद तो इको फ्रेंडली दिवाली मनायेंगे ही दूसरों को भी इसके लिये प्रेरित करेंगे. छात्रा मीरा कुमारी, सुमन कुमारी, रीना कुमारी, कोमल कुमारी ने कहा कि घर आंगन की सफाई के साथ-साथ आस-पड़ोस की साफ सफाई भी करेंगे. कोमल कुमारी, रिंकु कुमारी, अनूठा कुमारी, अंजलि कुमारी ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेवारी है. शहनाज खातून, शहजादी खातून, शकीला, रीतू कुमारी ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त किये. चांदनी कुमारी एवं रेशमा कुमारी ने कहा कि हमारा संकल्प है कि करोसिनयुक्त दीया नहीं जलायेंगे.