10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैरहाजिर शिक्षकों पर क्यों नहीं की गयी कार्रवाई

पटना. बिहार विकास मिशन की राज्य कार्यकारिणी की चौथी बैठक में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने शिक्षा और स्वास्थ्य सचिव को लापरवाही के लिए जम कर फटकार लगायी. शिक्षकों की गैरहाजिरी की जानकारी के बावजूद कार्रवाई नहीं करने और अस्पतलों में दवा, एंबुलेंस और जांच की सुविधा नहीं मिलने से मुख्य सचिव नाराज थे. […]

पटना. बिहार विकास मिशन की राज्य कार्यकारिणी की चौथी बैठक में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने शिक्षा और स्वास्थ्य सचिव को लापरवाही के लिए जम कर फटकार लगायी. शिक्षकों की गैरहाजिरी की जानकारी के बावजूद कार्रवाई नहीं करने और अस्पतलों में दवा, एंबुलेंस और जांच की सुविधा नहीं मिलने से मुख्य सचिव नाराज थे.

शिक्षा विभाग के सचिव से कहा गया कि जीविका के स्वयं सहायता ग्रुप की महिलाओं की रिपोर्ट पर स्कूलों में गैरहाजिर रहनेवाले शिक्षकों के खिलाफ अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई? जबकि मुख्य सचिव के स्तर से ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किया गया था. मुख्य सचिव ने कहा कि जीविका के एसएचजी की महिलाओं ने सरकार को जानकारी दी थी कि बड़ी संख्या में स्कूल 10 बजे खुलते हैं अौर 11 बजे बंद हो जाते हैं.

वहीं, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सचिव से कहा कि भवन समेत कई बड़े काम के बावजूद स्वास्थ्य विभाग 2005-2006 की स्थिति में पहुंच रहा है. अस्पतालों में न दवाएं मिल रही हैं और न ही एंबुलेंस व लोगों को जांच की सुविधा मिल रही है. मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य सचिव को दो माह के अंदर एक्शन टेकेन रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य सचिव ने मुख्य सचिव को दो माह के अंदर स्थिति में सुधार का भरोसा दिया. अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 22 नवंबर से निबंधन कार्यालयों पर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कार्ड योजना के आवेदन मिलने शुरू हो जायेंगे. हालांकि ऑनलाइन आवेदन के लिए इंटनेट की दो-दो लीज लाइनें ली गयी हैं. इसके बावजूद यदि इंटरनेट के खराब होने की वजह से ऑनलाइन आवेदन लेना संभव नहीं होगा, तो छात्रों से लिखित आवेदन ही ले लिया जायेगा. वैसे आवेदनों को ऑनलाइन कर लेने के बाद संबंधित छात्रों को सूचना दी जायेगी. इसके लिए अभी से ही तैयारी कर ली जाये.

17 नवंबर से घर-घर बिजली और अवसर बढ़े-आगे पढ़ें योजना शुरू होगी
मुख्य सचिव ने 17 नवंबर से घर-घर बिजली व अवसर बढ़े-आगे पढ़ें योजना शुरू होने की जानकारी दी. कहा कि इसकी तैयारी अभी से ही कर ली जाये. मुख्य सचिव ने कहा कि 1500 गांवों में अब तक बिजली नहीं पहुंची है. इन गांवों समेत सभी बसावटों तक बिजली पहुंचाने की तैयारी तेजी से पूरी की जाये. इसके बाद घर-घर बिजली पहुंचाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि 28 अक्तूबर से पक्की नाली गली की योजना शुरू हो जायेगी.
मॉनीटरिंग के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट
मुख्य सचिव ने कहा मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना को ऊपर से नीचे तक मॉनीटरिंग के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट का गठन होगा. यह यूनिट सभी योजनाओं की जांच करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें