चंडी : बुधवार की देर शाम दो बाइकों की सीधी टक्कर में चार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिन्हें अलग-अलग स्थानों पर इलाज कराया जा रहा है. बताया जाता है कि चंडी में मधु मेडिकल हॉल के संचालक अजीत कुमार अपने मित्र लालगंज निवासी प्रमोद कुमार के साथ माधोपुर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक ने पेट्रोल पंप के पास टक्कर मार दी.
टक्कर की धमाकेदार आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटे और घायलों को पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया. बताया जाता है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी चंदन कुमार व राम कुमार माधोपुर से चंडी की ओर आ रहे थे. ये दोनों का इलाज पटना में चल रहा है. जबकि प्रमोद व अजीत का इलाज बिहारशरीफ के एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. सभी की स्थिति गंभीर बतायी गयी है.