23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प. बंगाल : मुख्यमंत्री आवास के पास भाजपा समर्थकों का विरोध प्रदर्शन, लाठीचार्ज में कई घायल

हाजरा मोड़ पर गुरुवार को पुलिस लाठीचार्ज में भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता घायल हो गये. केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो पर हमले के खिलाफ प्रदर्शनकारी भाजपा समर्थक पुलिस का घेरा तोड़कर मुख्यमंत्री आवास की ओर जाने का प्रयास कर रहे थे. पार्टी ने पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ शुक्रवार को काला दिवस मनाने का एलान […]

हाजरा मोड़ पर गुरुवार को पुलिस लाठीचार्ज में भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता घायल हो गये. केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो पर हमले के खिलाफ प्रदर्शनकारी भाजपा समर्थक पुलिस का घेरा तोड़कर मुख्यमंत्री आवास की ओर जाने का प्रयास कर रहे थे. पार्टी ने पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ शुक्रवार को काला दिवस मनाने का एलान किया है.
कोलकाता: आसनसोल में केंद्रीय भारी उद्योग व लोक उपक्रम राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो पर हमले के खिलाफ गुरुवार को राज्य भाजपा ने विरोध दिवस मनाया. इसी के तहत भाजपा नेता और समर्थक हाजरा मोड़ पर एकत्रित हुए और पुलिस का घेरा तोड़ कर मुख्यमंत्री आवास की ओर जाने लगे. इस दौरान भाजपा की राज्यसभा सदस्य रूपा गांगुली, राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा, प्रदेश उपाध्यक्ष जय प्रकाश मजूमदार समेत तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
पुलिस ने भाजपा समर्थकों को आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास किया. इससे भाजपा कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच झड़प शुरू हो गयी. हालात काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारियों का सिर फट गया. भाजपा ने बाद में दावा किया कि पुलिस लाठीचार्ज में पार्टी के दर्जनों समर्थक घायल हुए हैं. पुलिस लाठीचार्ज की चपेट में रूपा गांगुली, राहुल सिन्हा और मजूमदार भी आ गये. रूपा गांगुली ने आरोप लगाया कि कुछ महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें पीछे से धकेला. उन्होंने कहा: हमें प्रदर्शन का अधिकार है. उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंके. राहुल सिन्हा ने दावा किया कि जब पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो वे ‘शांतिपूर्ण प्रदर्शन’ कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया, ‘राज्य में कोई लोकतंत्र नहीं है.’
उधर, तीन महिला पुलिसकर्मियों सहित 13 पुलिसवाले भी जख्मी हो गये. पुलिस के मुताबिक, उसकी तीन गाड़ियों में तोड़फोड़ की गयी. घटना के सिलसिले में 22 भाजपा समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है. भवानीपुर व कालीघाट थाने में दो एफआइआर दर्ज किये गये हैं. जमानती धारा में गिरफ्तार 10 भाजपा समर्थकों को थाने से ही गुरुवार रात को रिहा कर दिया गया, जबकि 12 को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा.
आज रैली निकालेगी भाजपा
इस बीच, पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ प्रदेश भाजपा ने शुक्रवार को काला दिवस मनाने का एलान किया है. कॉलेज स्क्वाॅयर से धर्मतल्ला तक रैली निकाली जायेगी. धर्मतल्ला में विरोध प्रदर्शन होगा.
क्या है मामला
गौरतलब है कि बुधवार को आसनसोल में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो पर पथराव हुआ था. बाबुल भाजपा समर्थकों के साथ पशु तस्करी के खिलाफ राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक के आवास का घेराव करने के लिए जुटे थे. तभी कथित तौर पर तृणमूल समर्थकों ने पथराव कर दिया. भाजपा नेताओं की गाड़ियों में तोड़फोड़ की गयी. इस घटना के विरोध में भाजपा ने गुरुवार को राज्यभर में विरोध दिवस मनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें